Mummatiya by Dharmendra Rajmangal Mummatiya by Dharmendra Rajmangal | 页面 61

61
अपने आप अपने खचे पर शादी कर ले. ितलब हिारे दोनों हाथों िें लडूडू हैं.”
आटदराज ने बड़े गवच से अपने भाई को देखा और बोला,“ तू इसके सवचनाश िें कोई कसर ित छोड़ना. इसकी लडकी को इसके खखलाफ भड़का. श्जससे वो लडकी श्जन्दगी भर इसको दोष देती रहे.” शोभराज फू लकर बोला,“ वो सब िैं शुरू से करता आ रहा हूाँ. िैंने इसकी लडकी को ये तक कह टदया है कक तेरी िााँ चरररहीन है. आये टदन गााँव िें उसको लोग गामलयााँ दे दे कर जाते हैं.
उसके कु किों की चचाच सातों गााँव िें हो रही है और तुि यकीन नही करोगे भाईसाहब कक वो लडकी िेरी बात पर ववकवास भी कर लेती है. वो किला के पास घूिने की श्जद भी नही करती. जबकक शुरू िें कई टदन उसने िेरा जीना दुकवार कर टदया था.”
आटदराज िन िें ख़ुशी से भर उिा. उसने शोभराज की पीि िोंकी और बोला,“ तू िुझसे भी आगे है शोभराज. चल जा अब उस किला को उलिी पट्टी पढ़ा आ.” शोभराज ने भाई की बात पर हींसकर हाीं िें सर टहलाया और वहाीं से चल किला के घर आ पहुींचा.
किला का सबसे पहला सवाल टदशा को लेकर ही हुआ. बोली,“ दद्दा सात आि साल से ऊपर हो गये लेककन आप न तो लडकी को िेरे पास घुिाने लाये और न ही अपने पास बुलवाया श्जससे िैं उसे देखकर आ सकूाँ. आप कि से कि इतना तो सिझते कक िैं उसकी िााँ हूाँ.”
शोभराज अपनी अकड िें था लेककन सचिुच िें उसकी गलती थी. बोला,“ अरे नही किला ऐसी कोई बात नही. अब तुि जानती ही हो कक टदशा शहर िें रह रही है. उसका गााँव िें आने के मलए िन ही नही करता. जब दूसरे राज्य से टदशा िेरे पास घूिने आई थी तब िैने तुम्हारे पास आने के मलए कहा. उसने िुझसे साफ़ िना कर टदया. कहती थी कक िुझे गााँव नही जाना. वहाीं गींदगी होती है. सब लोग गरीब होते हैं. इस कारण िें उसे यहााँ न ला सका.”
किला को शोभराज की बातों पर भरोसा ही नही हो रहा था. सोचती थी कक टदशा ये बात कह ही नही सकती. आखखर वो किला की बेिी थी और कौन लडकी होगी जो अपनी िााँ के पास आने से िना करने लगे. किला शोभराज से बोली,“ दद्दा कोई बात नही लेककन आप िुझे टदशा का पता बतला दो. वो जहााँ भी होगी िैं मिल आउीं गी. कि से कि िेरे िुींह पर तो िना करे. िैं नही िानती कक टदशा िना कर सकती है.”
शोभराज थोडा हडूवड़ा गया. बोला,“ अरे अब तुम्हें जाने की कोई जरूरत नही. टदशा जल्दी िें तुम्हारे पास आएगी और तुि लोगों को भी टदशा के पास चलना पड़ेगा. िैंने टदशा की शादी के मलए एक लड़का देख मलया है. बहुत अच्छा और पैसे वाला लड़का है. उसकी शादी से पहले िें उसे यहााँ घुिाने लाऊीं गा और कफर शादी होगी तो तुि सब लोग शहर भी आना. आखखर तुि उसकी िााँ हो. कफर तुम्हारे बबना उसकी शादी