Mummatiya by Dharmendra Rajmangal Mummatiya by Dharmendra Rajmangal | Page 6

6
टदया . लडके वाले भी तुरींत राजी हो गये . किला को तो कोई खबर ही नही थी कक उसका कही ररकता हो गया है . वो तो रोज की ही तरह घर के काि करती . लडककयों के साथ ' लींगड़ी ' खेलती . गोटियों से खेले जाने वाले खेल ‘ वपचगोिी ’ को खेलती थी . िााँ सुशीला ने किला का ररकता तय होते ही उसे बहुत सी नसीहत देनी शुरू कर दीीं . घर से बाहर जाना भी कि करा टदया .
जब तक किला कु छ सिझ पाती तब तक वो शादी हो ससुराल आ गयी . किला की ससुराल वाले गााँव का नाि दानपुर था . ये बहुत छोिा सा गााँव था श्जसके चारों तरफ बाग़ ही बाग़ थे . किला अब इस घर की इकलौती बहू थी .
पनत का नाि रणवीरमसींह था . उम्र कोई तीस के आसपास की थी . रणवीरमसींह के एक बड़े भाई भी थे भीकम्बर . श्जन्हें लोग मभक्कू कहकर बुलाते थे . रणवीर की दो लडककयााँ लीला और सीिा थीीं जो उनकी पहली बीबी की सींताने थीीं .
रणवीर के बड़े भाई मभक्कू जन्िजात ब्रह्िचारी थे . उन्होंने अपनी शादी नही की थी . वे टदल्ली िें ककसी सेि के यहााँ काि करते थे . रणवीर और मभक्कू अपनी िााँ के इक्कीसवें और बाईसवें पुर थे लेककन पहले के बीस बच्चों िें से एक भी श्जन्दा न था . बस अींत िें ये दो जने ही श्जन्दा रह सके . किला ने घर िें आते ही पूरे घर को सम्हाल मलया . रणवीर की पहली बीबी की लडककयों को भी किला ने बहुत प्यार से रखा .
मभक्कू अपने छोिे भाई की पत्नी किला को अपनी बेिी की तरह िानते थे . जब भी टदल्ली से घर को आते तो घर का पूरा सािान लेकर घर पहुींचते . किला श्जस घर िें व्याही थी वो घर भी काफी बड़ा था . पहले पूरा खानदान इसी घर िें रहता था लेककन धीरे धीरे सब लोग अलग जा जा कर रहने लगे .
रणवीर स्त्वभाव के बहुत भोले और मिलनसार थे . पूरा िोहल्ला उनकी तारीफें करते न थकता था . मभक्कू भी रणवीर को कभी काि करने के मलए न कहते थे . वो खुद श्जतना भी किाते थे सब का सब रणवीर को दे जाते . जो रणवीर के खचे से कहीीं अधधक होता था .
किला की सिझदारी और उम्र दोनों ही बढ़ रहीीं थी . रणवीर किला की सिझदारी के कायल थे . अधधकतर काि को किला से पूींछ कर ही करते थे . रणवीर के खानदान िें और भी लोग थे जो गााँव िें ही दूसरी तरफ रहते थे . गााँव िें ककसी से भी उनकी न बनती थी . वे लोग झगड़ालू और बेईिान ककस्त्ि के इन्सान थे और इस सब के उलि रणवीर और मभक्कू ननहायत ही ईिानदार .
शुरूआती सालों िें किला ने कई बच्चों को जन्ि टदया जो तुरींत िर भी गये . लेककन एक लडकी टदशा उन िें से जीववत रह गयी . लोगों ने रणवीर को सलाह दी कक वे अपने घर को ककसी तन्र िन्र से शुद्ध करा लें श्जससे उनके घर िें हो रही बच्चों की िौतें थि जाएाँ . रणवीर और मभक्कू को भी घर िें एक लडके