23
शायद एक औरत का जन्ि ही दूसरे के दुखों को अपने सर लेने के मलए हुया है. शायद औरत ककसी को दुखी होते नही देखना चाहती. चाहे वो ककतनी ही सींगटदल क्यों न हो? आखखर है तो वो एक औरत ही.
किला की आाँखें गीली होने को थीीं. भावुक तो वो पहले ही हो चुकी थी. धन्नो का हाथ अपने हाथों ले बोली,“ बहन िैं तुम्हारा ये एहसान श्जन्दगी भर न भूलूींगी. तुिने आज जो ककया है वो िेरे मलए...”
किला की बात पूरी होने से पहले ही धन्नो उसे चुप करते हुए बोल पड़ी,“ देखो किला बहन. आज के बाद इस तरह के एहसान वाली बातें न करना. भला िैंने ऐसा क्या कर टदया तुम्हारे मलए. िैं तुिसे वादा करती हूाँ कक आज के बाद िैं अपने आप से भी ये न कहूाँगी कक िैंने तुम्हारे मलए कु छ ककया है. तुि सारी धचींताएीं भूल अपनी लडकी की शादी करो.”
इतना कह धन्नो अपने घर को चली गयी. किला की आाँखों से आींसू ननकल उसके चेहरे पर बबखर गये. किला को िोहल्ले की धन्नो िें सािात ् िााँ दुगाच नजर आई थी. जो उसकी िुश्ककल िें िदद कर गयी. आटदराज को इस बात की कानोकान खबर नही थी.
वो तो अपने टदिाग िें अपनी ही योजना बनाये जा रहा था. श्जसिे किला की जिीन हडपने की चालाकी शामिल थी. लेककन बुद्दू को एक स्त्री की ताकत का अींदाज़ा नही था. शायद ये उसका अपना घिींड था जो उसे खुद िें बड़ा बनाये जा रहा था.
***
दूसरे टदन आटदराज ने अपनी लडकी से किला के पास सीिा की शादी की तारीख की सूचना मभजवा दी. शादी उस टदन से िीक दस टदन बाद थी. ऐसा करने के पीछे आटदराज की चाल थी. उसे पता था दस टदन िें किला चाहकर भी कु छ न कर सके गी और िजबूर हो उसे आटदराज से ही पैदा उधार लेना पड़ेगा. किला को थोडा आकचयच तो हुआ लेककन उसे पता था आटदराज इस तरह की हरकत कर सकता है. परन्तु अब किला पहले से अधधक तैयार थी.
सीिा की शादी का टदन करीब आया लेककन किला ने आटदराज से एक पाई भी उधार न ली. वो तो अच्छा था कक आटदराज ने सीिा के मलए खुद ही लड़का पसींद ककया था. नही तो जलकर अब भी तरह तरह की बाते कर रहा होता. जैसे रणवीर की िौत होने पर तरह तरह के भ्रि लोगों िें फै ला टदए थे.
िोहल्ले के लोगों ने सीिा की शादी की दावत के मलए अपने अपने घरों से दूध भेज टदया. श्जससे दावत िें दही की पूनतच हो सके. घरों िें से िट्ठा भी मभजवा टदया श्जससे दावत िें परोसे जाने वाला रायता बन सके.
िोहल्ले के दो लोगों ने किला को रूपये पैसे से सहारा दे टदया. इस का फल ये हुआ कक सीिा की शादी बड़े आराि और तसल्ली के साथ हो गयी लेककन आटदराज शादी के वक्त िुींह फु लाए घूिते रहे क्योंकक