14
कोई ऐसी चीज नही खायी श्जससे बीिारी हो सके. पता नही कहााँ से इस बीिारी ने िुझे आ घेरा.” शोभराज ने झूिे दुुःख िें हो सर टहलाया और बोला,“ अच्छा अभी अगर तुम्हारे ददच हो रहा हो तो दवाई खालो. आटदराज भाईसाहब तुम्हारे मलए दवाई लेते आये थे. इससे टदल्ली जाने पर रास्त्ते भर तुि आराि से रह सकोगे.”
रणवीर को आटदराज की दवाई खाने से बहुत डर लगता था. आटदराज ने पहले भी रणवीर को दवाई दी थी श्जससे रोग बढ़ गया था. साथ ही आटदराज के हाथ इलाज कराने से एक छोिा बच्चा भी िर चुका था लेककन पेि िें हो रहे ददच को देख रणवीर कु छ कह न सके.
किला भी बीच िें बोल पड़ी,“ हााँ खा लीश्जये न दवाई. कि से कि आराि से टदल्ली तक पहुींच जायेंगे. नही तो सफर िें ददच होने से दोगुनी परेशानी रहेगी.”
शोभराज ने आटदराज की तरफ देख कर कहा,“ भाईसाहब वो दवाई ननकामलए और किला तुि एक धगलास ताज़ा पानी ले आओ.” किला धगलास िें पानी लेने चली गयी. आटदराज ने काींपते हाथों से धीिे जहर की पुडडया ननकाल शोभराज की तरफ बढ़ा दी.
शोभराज ने पुडडया खोली. उसिें ननकली दो गोली रणवीर के हाथ पर रख दी. किला पानी का धगलास लेकर आ पहुींची. रणवीर ने गोमलयों को बड़े ध्यान देखा. िानो वो गोली न हो कु छ और हो. किला ने रणवीर के हाथ िें पानी पकड़ा टदया. रणवीर ने न चाहते हुए भी पानी के साथ उन दो गोमलयों को खा मलया.
रणवीर को नही पता था कक उसने ककस चीज की गोमलयाीं खा ली हैं. किला तो शोभराज और आटदराज की एहसानिन्द हो गयी थी. उसे लगता था कक उन दोनों भाइयों को रणवीर की बहुत कफकर है. बेचारी नही जानती थी कक आज उसके सुहाग पर बन पड़ेगी. वो ये नही जानती थी कक ये एहसान नही सरासर हैवाननयत है. काश वो सिझ जाती”
शोभराज ने आटदराज की तरफ आनींटदत हो देखा लेककन आटदराज की आाँखों िें थोडा खौंफ था. शोभराज ने किला से कहा,“ किला यहााँ से रणवीर को ककस वाहन िें लेकर चलना है. क्या एम्बुलेंस वगैरह का इींतजाि है?” किला घूाँघि ककये वहीीं खड़ी थी. बड़े अदब से बोली,“ जी दद्दा गााँव से बैलगाड़ी िें लेकर चलेंगे. कफर बस स्त्िैंड पर पहुींच बस िें बैि जायेंगे. क्योंकक यहााँ तो कोई गाडी या एम्बुलेंस नही मिलती.”
शोभराज ने थोडा सोचा कफर बोला,“ अच्छा. चलो कफर उस बैलगाड़ी को जल्दी से बुलवा लो.” किला ने शोभराज की बात सुन अपने एक बच्चे को पड़ोसी के घर भेज टदया. श्जसकी बैलगाड़ी इन सब लोगों बस स्त्िैंड तक छोड़कर आने वाली थी.
पडोसी थोड़ी ही देर िें अपनी बैलगाड़ी तैयार कर रणवीर के घर के बाहर आ खड़ा हुआ. रणवीर को सहारा दे लोगों ने बैलगाड़ी िें मलिा टदया गया. किला के बच्चे अपने िााँ और बाप के साथ जाना चाहते थे लेककन