11
सगा जेि हो. िानो वो रणवीर का सगा भाई हो.
आटदराज ने जब यह सुना कक उसे रुपया खुद खचच करना है तो खखल उिा. वो जानता था इसिें उसका और ज्यादा फायदा है. एक रुपया खचच हो तो चार का खचाच मलखेगा. गरीब िजबूर लोगों से इस तरह की चाल चल चल कर ही तो आटदराज गााँव का सबसे अिीर आदिी बना था.
आज तक उस पर कोई ऊाँ गली भी न उिा सका था. कई लोग तो आटदराज से पैसा ले बबाचद हो चुके थे. पता नही किला का क्या होना था. यही नही अब से कु छ साल पहले तक आटदराज थैलाछाप डॉक्िर का काि भी ककया करता था. उसी दौरान एक बच्चे का इलाज करते हुए उस बच्चे की िौत हो गयी तब से आटदराज ने डॉक्िरी छोड़ दी थी और ब्याज का काि शुरू कर टदया था.
आटदराज का छोिा भाई शोभराज शहर के स्त्वास्त््य ववभाग िें ककसी पद पर कायचरत था. वो अस्त्पताल से दवाइयाीं चुरा चुरा कर घर आटदराज को भेजता था और आटदराज उन दवाओीं से गााँव िें थैला छाप डॉक्िर बन गया था.
आटदराज किला से बोला,“ िीक है बहू. िैं पैसों का इींतजाि करके लाता हूाँ. तुि लोग चलने की तैयाररयाीं करो.” इतना कह आटदराज अपने घर को चला गया. किला ने अपने पनत रणवीर को सारी बात कह सुनाई. रणवीर को असहनीय दुुःख था लेककन इतने पर भी िन अींदर से आटदराज की कोई िदद नही चाहता था.
किला तो अभी कु छ साल पहले ही आई थी लेककन रणवीर तो आटदराज को बचपन से जानते थे. आज की वववशता रणवीर को किला की खखलाफत नही करने देती थी. रणवीर किला के िन की हालत िीक से सिझ रहे थे. आज अगर किला रणवीर की जगह होती तो रणवीर भी वही करते जो किला कर रही थी.
***
आटदराज अपने घर पहुींचा तो शोभराज को सािने बैिा पाया. आटदराज ने सारी बात अपने भाई को कह सुनाई. शोभराज का िन खखल उिा. श्जस काि को करने के मलए दोनों भाई अपनी जी जान लगा चुके थे और वो हुआ भी नही था लेककन आज वही काि इतनी आसानी से हो गया था. श्जसका अींदाज़ा इन लोगों को सपने िें भी नही था लेककन अभी काि इतना आसन भी नही था.
शोभराज के टदिाग िें सौ तरह के सवाल थे और िुश्ककलों की तो बाढ़ सी थी. अपने बड़े भाई से बोला,“ भाईसाहब हि लोग इस काि को श्जतना आसान सिझ रहे हैं दरअसल ये काि इतना आसन नही है. आज हि लोग रणवीर के इलाज िें पैसा दे दें तो भी उसकी जिीन मलखवाना इतना आसान नही होगा. रणवीर िीक होते ही हिारे पैसे बावपस कर सकता है. साथ ही रणवीर यह भी सवाल उिा सकता है कक इतने रूपये खचच कहााँ हुए श्जतने आप लोगों ने मलखे हैं. हिें कु छ और सोचना पड़ेगा.”