समाचार सार
चिंतन शिविर-2025 दलित एवं अन् वंचित वर्ग के लिए सुनिश्चित हो सामाजिक न्ाय: डा. वीरेंद्र कु मार
सामदूहिक जिम्ेदारी है कल्ाण से सशगतिकरण तक की यात्ा
dsa
द्रीय सामाजिक त््या्य एवं अधिकारिता मंरिाल्य द्ारा उत्राखंड स्थित देहराददून में दो दिवसी्य मचिंतन शिविर-2025 का आ्योजन मक्या ग्या । ्यह आ्योजन नीति निर्माण, कल्याणकारी ्योजनाओं की समीक्ा और देश में हाशिए पर पड़े समुदा्यों के लिए सामाजिक त््या्य सुमनन््चित करने के उद्े््य से केंद्-राज्य
भागीदारी को मजबदूत करने के साथ ही देश भर के प्रमुख हितधारकों को एक साथ ला रहा है ।
का्यताकम का उदघाटन गत 7 अप्रैल को केंद्रीय सामाजिक त््या्य और अधिकारिता मंरिी डा. वीरेंद् कुमार और राज्य मंरिी रामदास अठावले और बी. एल. वर्मा ने उत्राखंड के मुख्यमंरिी पु्कर सिंह धामी की उपस्थिति में
मक्या । इस अवसर पर मवमभन् राज्यों के सामाजिक त््या्य और अधिकारिता के 23 प्रभारी मंरिी भी उपस्थित थे ।
का्यताकम में आंध्र प्रदेश, अरुणाचिल प्रदेश, असम, बिहार, छत्ीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरर्याणा, हिमाचिल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महारा्ट्र, मणिपुर, मेघाल्य,
मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्ान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, मरिपुरा, उत्र प्रदेश, उत्राखंड, पन््चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्ीप समदूह, चिंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, दिलली, लक्द्ीप और पुडुचिेरी आदि राज्यों और केंद् शासित प्रदेशों के प्रमतमनमध्यों ने हिससा मल्या ।
26 ebZ 2025