गैस सिलेंडर मिल रहे हैं । 50 प्रतिशत जन-धन खाते महिलाओं के नाम पर हैं । 65 प्रतिशत मुद्ा ऋण महिलाओं को दिया गया है , 10 करोड़ से अधिक सव्ं सहायता समूह ( एसएचजी ) की महिलाएं लाभासनवत हुई हैं और 1 करोड़ से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं । प्रधानमंत्ी मोदी ने कहा कि हम 3 करोड़ बहनों को लखपति
दीदी बनाने का लक्् पूरा करके रहेंगे ।
प्रधानमंत्ी मोदी ने परिवार की भलाई के महतव पर प्रकाश डाला और इस बात पर बल दिया कि महिलाओं की भलाई से ही एक सवसथ परिवार का निर्माण होता है । हमारी सरकार हर परिवार की समग् भलाई सुलनसशित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसकी शुरुआत महिलाओं
के सवास्थ् और सममान से होती हैI उनिोंने मातृ एवं शिशु मृत्ु दर सहित गर्भवती महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने की आवश्कता पर बल दिया ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्ी ने कई प्रमुख घोषणा की , जिनमें गर्भवती महिलाओं के लिए मुफत टीकाकरण और गर्भवती माताओं की सहायता के लिए गर्भावसथा के दौरान 5,000 रुपये की वित्ी् सहायता शामिल है । उनिोंने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे अग्णी सवास्थ् कार्यकर्ताओं के लिए पांच लाख रुपए तक की मुफत सवास्थ् सेवाओं के प्रावधान पर भी जोर दिया । उनिोंने कहा कि पहले उचित सवचछता सुविधाओं की कमी के कारण पूर्व में महिलाओं को होने वाली कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन उनकी सरकार ने हर घर में शौचालय उपि्ध कराकर महिलाओं की गरिमा सुलनसशित किया है । उनिोंने छत्ीसगढ़ की जनता को दिए गए आशवासनों को पूरा करते हुए महतारी वंदना योजना के सफल लरियानव्न पर बल दिया । उनिोंने कहा कि इसी तरह 18 लाख पकके मकानों की गारंटी पर भी पूरी प्रतिबद्धता से काम किया जा रहा है ।
कृषि सुधारों के संबंध में प्रधानमंत्ी मोदी ने छत्ीसगढ़ के धान किसानों से किये गये वादे का सममान करते हुए किसानों को लंबित बोनस के समय पर भुगतान का आशवासन दिया । उनिोंने किसानों को समर्थन देने के सरकार के प्रयासों की सराहना की , जिनमें पूर्व प्रधानमंत्ी अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर 3,700 करोड़ रुपये के बोनस का वितरण भी शामिल है । सरकार की खरीद पहल पर प्रधानमंत्ी मोदी ने कहा कि उनकी सरकार छत्ीसगढ़ में 3,100 रुपये प्रति क्वंरि के न्ूनतम समर्थन मूल् पर चावल खरीदेगी । सरकार ने 145 लाख टन चावल की रिकॉर्ड खरीद की है और किसानों के प्रति प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है । यह उपलब्ध इस दिशा में मील का पतथर है । इस अवसर पर छत्ीसगढ़ के मुख्मंत्ी विष्णु देव साय सहित कई मंत्ी और जन प्रतिनिधि उपससथत थे । �
ekpZ 2024 43