fjiksVZ
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का शुभारंभ
दलित , गरीब , वनवासी सहित राज्य की विधवा , तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे एक हजार रुपए
N
त्ीसगढ़ में महिला सशसकतकरण को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्ी नरेनद् मोदी ने महतारी वंदना योजना को हरी झंडी दिखाकर , योजना के तहत पहली किशत का वितरण करके योजना का शुभारंभ कर दिया है । यह योजना राज् की पात् विवाहित महिलाओं को मासिक मासिक प्रत्क् लाभ अंतरण ( डीबीटी ) के रूप में 1000 रुपये प्रति माह की वित्ी् सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है । महिलाओं का आर्थिक सशसकतकरण सुलनसशित करने , उनिें वित्ी् सुरक्ा प्रदान करने , सत्ी- पुरुष समानता को बढ़ावा देने और परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को सुदृढ़ करने के लिए इसकी परिकलपना की गई है । इसका लाभ लगभग 70 लाख दलित , गरीब , वनवासी , विधवा , तलाकशुदा और परित्कत महिलाओं को मिलेगा ।
जानकारी के अनुसार यह योजना राज् की उन सभी पात् विवाहित महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी , जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से अधिक है । विधवा , तलाकशुदा और परित्कत महिलाएं भी इस योजना के लिए पात् होंगी । योजना से लगभग 70 लाख महिलाएं लाभासनवत होंगी । इस अवसर पर प्रधानमंत्ी ने कहा कि राज् सरकार ने महतारी वंदना योजना की पहली किशत कुल 655 करोड़ रुपये का वितरण कर अपना वादा पूरा किया है । प्रधानमंत्ी ने कहा कि यह एक हजार रुपए हर माह मिलेंगे और यह मोदी की गारंटी है ।
प्रधानमंत्ी मोदी ने कहा कि जब माताएं और बहनें सुदृढ़ होती हैं तो परिवार सुदृढ़ होता है और माताओं और बहनों का कल्ाण उनकी सरकार की प्राथमिकता है । महिलाओं को उनके नाम पर पकके मकान और उज्विा
42 ekpZ 2024