March 2024_DA | Page 24

doj LVksjh

नागरिकता कानून से प्रधानमंत्री मोदी ने दी बाबा साहब को uk

गरिकता संशोधन कानून बनाकर प्रधानमंत्ी नरेंद् मोदी की सरकार ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के उस सपने को पूरा करने की कोशिश की है , जो सपना बाबा साहब ने भारत के बंटवारे के समय देखा थाI ततकािीन समय में कांग्ेस और उनके सहयोगी पार्टियों ने बाबा साहब की मांग को अनदेखा करते हुए ठुकरा दिया था , उसी मांग को अब प्रधानमंत्ी नरेंद् मोदी ने पूरा करने का बीड़ा उठाकर बाबा साहब को वासतव में सच्ी श्रद्धांजलि दी है ।
इतिहास के पन्नों पर अगर गंभीरता से पढ़ा जाए तो पता चलता है कि जिस समय अंग्ेजों ने धर्म के आधार पर भारत के विभाजन का निर्णय लिया , उस वकत डा . भीम राव आंबेडकर को भली प्रकार पता था कि मुसलमान कभी भी हिनदुओं के साथ एक गैर मुससिम राज् के अंतर्गत नहीं रहेंगेI एक तरफ जहां अंग्ेजों की पाकिसतान निर्माण समबनधी कुटिल और विभाजनकारी नीति का कांग्ेस , वामपंथी दल और मुससिम संगठन से जुड़े नेता लगातार समर्थन कर रहे थे , वही हिनदू महासभा , राष्ट्रीय सव्ं सेवक संघ सहित अन् राष्ट्रवादी दल एवं संगठन लगातार विभाजन के विरोध में खड़े थे । लेकिन अंग्ेजों की कुटिल चाल के आगे विरोध के सवरों को अनदेखा कर दिया गया ।
ततकािीन समय में गैर मुससिम नेताओं में सामान्ता डा . आंबेडकर पहले ऐसे व्सकत थे , जिनिोंने पाकिसतान की मांग को 1940 में ही सवीकार कर लिया था । उनिोंने दृढ़ता के साथ

सच्ची श्रद्धांजलि

24 ekpZ 2024