July 2025_DA | Page 46

संवैधानिक गणतंत्र

एस. एल. शकधर

डा. बी. आर. आंबेडकर का संविधान सभा और संसद में योगदान

सं नेहरू ने 13 दिसंबर 1946 को अपना

विधान सभा की पहली बैठक 9 सितंबर 1946 को हुई । पंडित जवाहरलाल
उद्ेशय संकलप रखा । इसे 22 जनवरी 1947 को संविधान सभा द्ारा सर्वसममवत से सवीकार कर लिया गया । इसने 29 अगसत 1947 को संवैधानिक सलाहकार द्ारा तैयार किए गए मूल-संविधान के प्रारूप की संविक्षा करने और समिति द्ारा संशोधित संविधान प्रारूप को संविधान सभा के समक्ष विचारार्थ पेश करने के लिए एक प्रारूप समिति नियु्त की ।
पकशचम बंगाल विधान सभा के सदसयों ने डा. आंबेडकर को संविधान सभा के सदसय के रूप में निर्वाचित किया । उनहें प्रारूप समिति के सदसय के रूप में निर्वाचित किया गया और बाद में वह उसके सभापति नियु्त किए गए । प्रमुख देशों के संविधानों और भारत सरकार अधिनियम-1935 के कार्यकरण के बाद में उनकी पूर्ण जानकारी ने संविधान का प्रारूप तैयार करने में उनकी भूमिका में उनहें काफी सहायता प्रदान की । उनके द्ारा प्रारूप में विशिषट प्रावधानों पर आधारित सिद्धानत का प्रतिपादन सुविधाजनक और युक्त-यु्त संविधान ढंग से सभा में किसी ओर से भी की गई आलोचना का सामना कर सकता था । सुप्रसिद्ध संवैधानिक इतिहासज्ञ और लेखक श्ी एम वी पायली का हमारे संविधान के निर्माण में डा. आंबेडकर के योगदान के बारे में कहना है कि-
संविधान सभा में एकमात्र डा. आंबेडकर ही तर्क में अतयनत प्रभावशाली और विशवासोतपािक,
46 tqykbZ 2025