July 2025_DA | Page 31

उत्र प्रदेश में प्रयागराज जिले के फकूलपुर क्षेत्र में रहने वाली एक दलित नाबालिग लड़की को आतंकी गतिविधियों में झोंकने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पुलिस ने नाबालिग का रिेनवलॉश कर अपहरण करने, केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने और जेहाद के लिए प्रशिक्षित करने के आरोप में मोहममि कैफ और दरकशा बानो को गिरफतार कर लिया हैI पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिला दरकशा पहले भी कई नाबालिगों को देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में संलिपत संगठनों के सुपुर्द कर चुकी है । पीड़ित लड़की की आयु महज पंद्रह वर्ष है । मामले में कई अनय संदिगधों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफतारी के लिए पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं । इनमें से कुछ उत्र प्रदेश तो कुछ केरल के हैं ।

जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही है । लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी । पुलिस के अनुसार गत 28 जून को पीवड़ता की मां ने फकूलपुर थाने में एक रिपोर्ट दी थी । रिपोर्ट में कहा गया कि गत 8 मई को उसकी 15 वरसीय बेटी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी । कुछ दिन बाद उसकी बेटी ने फोन करके बताया कि उसे दरकशा बानो नमक महिला केरल ले गई है । केरल में उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवा रही है । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रयागराज पुलिस ने तलाश शुरू कर दी ।
मीडिया में आए समाचारों के अनुसार प्रयागराज पुलिस ने जांच आरमभ की तो, उसी दौरान केरल के एक रेलवे सटेशन से पुलिस को नाबालिग के बारे में जानकारी मिली । जानकारी मिलने के बाद लड़की को केरल से सीडबलयूसी के माधयम से प्रयागराज लाया गया । प्रयागराज में पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि दरकशा बानो ने उसे पैसों का लालच देकर बहलाया और हिनिू धर्म के प्रति जहर भरती रही । उसके बाद वह उसे पहले दिलली, फिर केरल ले गईI उसके साथ मोहममि कैफ भी था, जिसने उसके साथ छेड़खानी भी की । केरल पहुंचने के बाद दरकशा बानो ने लड़की को कुछ संदिगध लोगों से मिलवाया गया, जिनहोंने उस पर जेहाद की ट्रेनिंग लेने का दबाव बनाया । इसके बाद उसकी ट्रेनिंग भी शुरू करा दी गई । इससे पहले केरल में लड़की का धर्म परिवर्तन कराया गया । नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि कट्र बनाने के लिए उसे दी जा रही ट्रेनिंग में तरह-तरह की चीजें शामिल की गईं और कई वीडियो दिखाए गए । इसी दौरान आरोपियों के चंगुल से छूटकर केरल जं्शन पर

उत्र प्रदेश

नाबालिग दलित लड़की को आतंकी बनाने की साजिश

पुलिस ने एक मुस्लिम महिला और पुरुष को गिरफ्ार किया

पहुंची. जहां बाल कलयाण समिति की मदद से पीवड़ता को वापस केरल से फकूलपुर लाया गया ।
प्रयागराज पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की से जुड़े मामले का सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया । जांच में पता चला कि आरोपी एक संगठित गिरोह का हिससा हैं, जो दलित नाबालिग लड़वकयों को बहला-फुसलाकर राषट्रविरोधी गतिविधियों में धकेलते हैं । फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों को को गिरफतार कर लिया है और पीवड़त लड़की को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है ।
पुलिस की जांच में पीवड़ता की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने केरल से रोते हुए फोन कर कहा था कि मममी मुझे बचा लो । इसके बाद दरकशा बानों और मोहममि कैफ के विरुद्ध रिपोर्ट लिखी गई । पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू की तो आरोपी पकड़े गए । जब तहरीर दी गई तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी । पुलिस का दावा है कि यह मलॉड्ूल उत्र प्रदेश के वववभन् जिलों, दिलली और केरल तक फैला हुआ है और यह घटना धर्म परिवर्तन और आतंकवाद के खतरों पर गंभीर चिंता पैदा करती हैI पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है । नाबालिग लड़की के बयान के बाद अब केरल में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा ।
� tqykbZ 2025 31