July 2025_DA | Page 30

बिहार

दलित वर्ग में बच्चों की शशषिा के लिए स्क ूलों में दाक्खिे की मांग बढ़ी

में डा. भीमराव आंबेडकर समग् सेवा अभियान के तहत दलित वर्ग के बिहार

बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूलों में दाखिले की मांग बढ़ी है । गत 14 अप्रैल से गत 25 जून तक एक लाख 62 हजार से अधिक आवेदन प्रापत हुए, जिनमें से 95.40 प्रतिशत का निषपािन हुआ । दलित टोलों में आयोजित शिविरों में बीस योजनाओं के लिए 38 लाख से अधिक आवेदन प्रापत हुए हैं ।
बिहार में आंबेडकर योजना के तहत दलित बच्चों का स्कूल नामांकन बढ़ गया है । राजय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों में अपने बच्चों को शिक्षित करने की ललक साफ दिखाई दे रही है । यही कारण है कि ' डा. भीमराव आंबेडकर समग् सेवा अभियान ' के अंतर्गत राजय के लगभग 60 हजार दलित टोलों में आयोजित डा. भीमराव आंबेडकर समग् सेवा अभियान के तहत विशेष शिविरों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के बच्चों का स्कूलों में दाखिले के लिए प्रापत आवेदनों का निषपािन तवरित गति से किया गया है ।
राजय में दलित वर्ग के बच्चों के स्कूलों में
दाखिले के लिए गत 14 अप्रैल से गत 25 जून के बीच सरकार को कुल एक लाख, 62 हजार, 174 आवेदन प्रापत हुए, जिसमें शिक्षा विभाग ने एक लाख, 54 हजार, 715 आवेदनों का निषपािन कर दिया गया है, जो प्रापत कुल आवेदनों का 95.40 फीसद है । इससे पता चला है कि दलित वर्ग के मधय बच्चों की शिक्षा बड़ी मांग के रूप में सामने आई है ।
राजय में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को लेकर यह धारणा रही है कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करने में रुचि नहीं दिखते हैं । लेकिन मुखयमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर गत 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. आंबेडकर की जयंती पर ' डा. आंबेडकर समग् सेवा अभियान ' जब आरमभ हुआ तो विशेष शिविरों में प्रापत होने वाले आवेदनों से कुछ चौंकाने वाले तथय सामने आए हैं । अभियान के तहत राजय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उतथान के लिए चलाई जा रही कुल 20 वयक्तगत लाभ संबंधी योजनाओं को लेकर सभी दलित टोलों में आवेदन मांगे जा रहे हैं । गत 25 जून तक इन शिविरों में कुल 38 लाख,
45 हजार, 979 आवेदन प्रापत हुए हैं । जिसमें 18 लाख, 42 हजार, 545 आवेदनों का निषपािन कर दिया गया है । आवेदनों के निषपािन की औसत दर फिलहाल 47.91 फीसद दर्ज की गई है ।
दलित वर्ग के वयक्तगत लाभ से संबंधित सरकारी योजनाओं में बच्चों का स्कूलों में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र, आयुषमान सवासथय कार्ड, मनरेगा जलॉब कार्ड, जीविका समूह एवं सतत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन जयोवत योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रापत आवेदनों के निषपािन की रफतार काफी तेज दिख रही है । इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित आवेदनों के निषपािन की दर 91.51 प्रतिशत दर्ज की गई है । आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए गत 25 जून तक राजयभर से कुल एक लाख, 17 हजार, 404 आवेदन समाज कलयाण विभाग को प्रापत हुए हैं । इनमें इनमें एक लाख, 07 हजार, 570 आवेदनों का निषपािन किया जा चुका है । जो प्रापत कुल आवेदनों का 91.62 प्रतिशत है ।
30 tqykbZ 2025