July 2025_DA | Page 27

यह थी कि केंद्र सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता को कैसे मिले और योजनाओं के वरियानवयन में होने वाले भ्रषटाचार से किस तरह निपटा जाए? इस चुनौती से निपटने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना को लेकर सामने आई । योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों लोगों के बैंक एकाउंट खोले गए, जिनहे मोबाइल और आधार कार्ड से जोड़ा गया । देश में सवतंत्रता के बाद करोड़ों लोग ऐसे थे, जिनहोंने पहली बार बैंक को देखा । दुर्भागय से इनमें दलित, वनवासी सहित अनय सभी उस वर्ग से थे, जिनहें 65 वर्ष तक सिर्फ सपने दिखाए गए थे । जनधन योजना के माधयम से बैंक में एकाउंट खोने वाली जनता को जब उसके हिससे का लाभ सीधे बैंक एकाउंट में जाना प्रारमभ हुआ तो भ्रषटाचार में कमी आनी शुरू हुई और जनता को भी विकासवादी राजनीति का असली लाभ का वासतविक अर्थ समझ में आना प्रारमभ हुआ । इसके साथ ही अनेकों योजनाओं के सफल वासतविक वरियानवन ने आम जनता के लिए विकास के नए मार्ग प्रशसत किए । इसी का परिणाम है कि नगरों से लेकर ग्ामों में रहने वाली जनता के जीवन सतर पर सकारातमक प्रभाव बड़ी आसानी के साथ देखा जा सकता है । शौचालय, गैस चूलहा, बिजली, सवचछ जल, संचार की आधुनिक वयवसथाएं सहित आम जनजीवन पर प्रभाव डालने वाले साधनों तक
पहुंच होने के बाद जनता की आर्थिक-सामाजिक कसथवतयों में आने वाले परिवर्तन देश के विकास की नयी गाथा लिख रहे हैं और यही कारण है कि देश ने प्रति वयक्त आय के मोचदे पर लंबी छलांग लगाई है ।
सबका साथ-सबका विकास- सबका विशिास
2014 में देश की सत्ा संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने‘ सबका साथ और सबका विकास’ का नारा दिया । इसी मंत्र के आधार पर सत्ा सञ्ालन कर रही मोदी सरकार की नीतियों ने लोकतंत्र में सरकार के कामकाज की पद्धति में आमूलचूल बदलाव किया और जनसरोकार से जुडी चुनौतियों से निपटने एवं सामानय लोगों की समसया को दूर करके उनहें विकास के पथ पर साथ में लेकर चलने का कारनामा कर दिखाया । देश में बड़ी संखया में रहने वाली दलित ओर गरीब जनता के कलयाण से लेकर मोदी सरकार ने अपने गयारह वर्ष के कार्यकाल में जाति-धर्म आधारित कथित विकास को पीछे छोड़ दिया है । मोदी सरकार हर जाति, धर्म या वर्ग के लोगों के समग् विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है, यह मोदी विरोधी भी सवीकार करते हैं । इसका प्रभाव देश के विकास पर पड़ा है । मोदी सरकार की ठोस उपलकबध यही है कि जनता
को यह भरोसा हुआ कि एक बड़े निर्णय लेने की शक्त इस सरकार में है । इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की कार्यसंसकृवत को बदला है ।
पहली बार देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश की विविधताओं, जिसे किसी समय कमजोरी माना जाता था, उसे एक शक्त के रूप में बदलने का काम किया हैI अपने ईमानदार, दूरदर्शितापूर्ण, साहसिक और कई बार रिांवतकारी निर्णयों से एक समृद्ध, खुशहाल और सश्त भारत का निर्माण करने में जुटे प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से विशव में एक भरोसेमंद‘ रिाणड इंडिया’ की सथापना हुई है और भारत का उदय पूरी दुनिया में एक शक्त के रूप में हुआ है । मोदी सरकार ने एक भरोसेमंद और मजबूत सरकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है । ' विकसित भारत ' एवं ' एक भारत-श्ेषठ भारत ' के सपने को साकार करने में जुटी मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रषटाचार का एक भी आरोप न लगना मोदी सरकार की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह है । ऐसे में सत्ा की भूख से छटपटाती कांग्ेस एवं विचारधारा को मिटते हुए देखते वामपंथी दल किसी भी प्रकार से सत्ा में आने के लिए लगातार कुचरि रच रहे हैं, लेकिन उनके कुचरिों को समझने वाली जनता उनहें लगातार यथोचित जवाब दे रही है ।
� tqykbZ 2025 27