Grasshopper April-May Issue | Page 16

घुम�कड़ी

क��पटी फॉल : िदल अभी भरा नह�
जी हां अगर आप एक बार क��पटी फॉल आये तो िफर यहां से जाने का मन सच म� नह� करेगा । उ�राखंड पय�टन की शान है यह झरना । उ�राखंड की पहािड़य� क� बीच बहता यह झरना पय�टक� का मन मोह लेता है । ऊ�चाई से िगरते हुए झरने की झर झर करती आवाज मान� आपकी कान� म� िम�ी सी घोल जाती है । क��पटी फॉ�स की इस अ�त छटा को यिद आप एक बार देख ल� तो यह हमेशा क� िलए आपक� आख� म� बस जाती है । क��पटी फॉ�स मसूरी से िसफ� 15 िकलोमीटर की दूरी पर चकराता जाने वाले रा�ते पर पड़ता है । इसे मसूरी क� ल�डमाक� की तरह भी जाना जाता है । लगभग 4500 मीटर ऊ�चाई से नीचे िगरता जल पांच झरन� म� िवभािजत होता है और एक िवहंगम दृ�य का िनमा�ण करता है । इस जल�पात क� तल म� एक जलक��ड है , िजसका पानी काफी ठ�डा रहता है और पय�टक यहाँ आ पानी म� ड�बकी भी लगाते ह� । यमुनो�ी रोड पर ��थत क��पटी फॉ�स मसूरी क� पांच झरन� म� सबसे बड़ा है । इस झरने से 12 िकमी दूर यमुना नदी भी है जहां पय�टक �मण कर सकते ह� । इसक� अलावा पय�टक यहां िफिशंग और ��विमंग का भी मजा ले सकते ह� । उ�राखंड म� पहाड़ी इलाक� क� नीचे झरता यह झरना हर पय�टक क� ऊपर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ता है और �कित की अनदेखी खूबसूरती का दीदार कराता है । पहले ज़माने म� मसूरी गम� क� मौसम म� अं�ेज� का सबसे मनपसंद �थल हुआ करता था । वे पूरे गम� क� महीने म� उ�राखंड क� इसी जगह पर आराम फरमाते व अपने काय� करते थे । हर पय�टक की छ�ि�य� की िल�ट म� मसूरी टॉप पर आपना �थान बनाता है । साल भर देशी िवदेशी पय�टक इसकी खूबसूरती को िनहार इसक� �ाक�ितक अनुभव करने आते ह� ।
क�से पड़ा नाम
नाम की उ�पि� क��पटी नाम दो अं�ेजी श�द� से िमलकर बना है , ‘ क��प ’ मतलब ‘ िशिवर ’ और ‘ टी ’ मतलब ‘ चाय ’। कहा जाता है िक िपछले ज़माने म� अँ�ेज़ यहां पर अपनी टी पािट�यां आयोिजत करते थे , इसिलए इस जगह का नाम क��पटी फॉ�स पड़ गया ।
कहा जाता है िक ि�िटश काल म� यह �थान अं�ेज� को बहुत भाता था । इसकी खूबसूरती और �ाक�ितक छिव से वे इतने मोिहत थे िक गम� क� मौसम म� अपना बो�रया िब�तरा उठाकर यह� आ जाया करते थे और टी पाट� िकया करते थे ।
क��पटी फॉ�स म� सुिवधाएँ
क��पटी फॉ�स म� अ�सर पय�टक� की भीड़ लगी ही रहती है इसिलए इसे सुिवधा� क� मामले म� काफ़ी िवकिसत िकया गया है । यहाँ पानी म� मज़े लेने क� बाद या नहाने क� बाद कपड़� बदलने क� िलए मिहला� और पु�ष� क� िलए अलग- अलग कपड़� बदलने क� �म बने हुए ह� , खाने क� िलए कई �ै�स की दुकान� भी यह� पर लगी हुई ह� । क��पटी फॉ�स क� नज़दीक ही क�बल कार �ारा रोपवे की भी सुिवधा उपल�ध है िजसक� ज़�रये आप एक ऊ�चाई से दूसरी ऊ�चाई की या�ा करते ह� और इस सफ़र क� दौरान आप क��पटी फॉ�स क� खूबसूरत नज़ारे को ऊपर से िनहारने का मौका पाते ह� ।
क��पटी फॉ�स पहुँच� क�से ?
मसूरी और देहरादून से क��पटी फॉ�स तक क� िलए कई बस सुिवधाएँ उपल�ध ह� जो आपको अापक� ग�त�य तक पहुँचाने म� मदद कर�गी । आप चाहे तो कोई िनजी ट��सी या क�ब भी बुक कराकर यहाँ तक पहुँच सकते ह� और इसक� साथ ही अ�य आकष�ण� क� भी दश�न हो जाय�गे । आप क��पटी फॉ�स साल म� कभी भी जा सकते ह� । हालाँिक गम� का मौसम इस जगह की या�ा का सबसे सही समय होगा ।
आली बु�याल
बेिदनी बु�याल : �ाक�ितक सौ�दय� से मालामाल
खूबसूरत पहाड़ और उस पर िबखरी ह�रयाली क� �या कहने । �क�ित ने फ�रसत से इस �थान को गढ़ा है । यहां का हर नजारा इतना खूबसूरत है िक पल भर को नजर हटाने का सवाल ही नह� पैदा होता । उ�राखंड रा�य क� नैनीताल िजले क� इस मशहूर पय�टक �थल ‘ बेिदनी बु�याल ’ की अपनी अलग पहचान है । जो यहां एक बार आया उसका यहां बार बार आने का मन करता है । ��िक�ग का शौक रखने वाले लोग� का यह पसंदीदा �थान है । यहां की पव�त चोिटयां �यादातर समय बफ� से ढकी रहती ह� । सद� क� मौसम म� तो यहां रा�त� पर भी कई फ�ट तक बफ� जम जाती है ।
ह�रयाली भरी वािदयां , पेड़-पौध� क� बीच िकलका�रयां भरते तो कह� अठखेिलयां करते व�य जीव और पि�य� क� चहचहाने की सुरीली आवाज यहां आने वाल� का मनमोह लेती है । बफ� से भरी दूर-दूर तक फ�ली पव�त �ृंखलाएं और शांत वातावरण लोग� क� मन को पहली बार म� ही भा जाता है ।
झील क� िकनारे िबखरे ह� सुंदर नजारे
बेिदनी बु�याल पहुंचने क� िलए �वालदम से ही ��िक�ग शु� करनी पड़ती है । जो लोग झील िकनारे बैठकर आनंद लेना चाहते ह� उनक� िलए भी यहां मौका है । मंडोली व वैन क� रा�ते म� ब्रह्मताल और भैकनताल झील� भी पड़ती ह� । पानी म� खेलने क� शौकीन यहां आकर िपंडारी नदी क� कल-कल करते �व�छ पानी म� गोता g
14 April-May , 2018