Grasshopper April-May Issue | Page 15

चोपता
नाग देवता मंिदर व मूसरी
गोपेर-ऊखीमठ माग� पर ��थत चोपता पड़ता है । यह छोटा- सा िहल �ट�शन है , जहाँ की सुंदरता देख िकसी भी िच�कार का मन प�िट�ग बनाने को मचलने लगेगा । यह जगह धरती पर �वग� जैसा अहसास कराती है । यह पहाड़ी �थान एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां आ कर मन को अपूव� शांित िमलती है । चोपता को गांव और क�बे म� से िकसी भी खांचे म� नह� डाल सकते । यह िसफ� एक पड़ाव है , जहाँ क�दारनाथ और बदरीनाथ क� बीच चलने वाली गािड़याँ सु�ताने क� िलए �कती ह� । यहाँ कोई मकान नह� है । सड़क क� िकनारे क�छ ढाबे और चाय की दुकान� ह� । नजदीक ही एक पहाड़ी पर बने िटन की छत वाले कमरे ह� । चोपता �क�ित �ेिमय� को खासतौर अपनी तरफ आकिष�त करता है । चोपता चार� ओर से पाइन , देवदार क� वृ�� से िघरा हुआ है । यहाँ वन�पित और जीव बहुत मा�ा म� पाए जाते है िजनम� पि�य� की दुल�भ �जाितया और क�तूरी मृग स��मिलत है । एक अनुमान क� अनुसार यहां िचिड़य� की 76 �जाितयां देखने को िमलती है ।
शाम ही नह� यहां सुबह भी सुहानी
चोपता से आप चौख�बा , ि�शूल और नंदा देवी जैसी पव�त �ृंखला� का शानदार नजारा देख सकते ह� ।
इस खूबसूरत �थल से िहमालय की नंदादेवी , ि�शूल एवं चौख�बा पव�त �ृंखला क� िवहंगम दृ�य िदखते ह� । जब सूय� की िकरण� िहमालय की चोिटय� पर पड़ती ह� तो यहाँ की सुबह मन को खूब भाती है । यहाँ कई यादगार पय�टन �थान मौजूद ह� , जो पय�टक� की या�ा को यादगार बनाने क� िलए पया��त ह� । जहाँ ‘ क�दारनाथ वाइ�ड लाइफ स�चुरी ’, तुंगनाथ , चं�िशला और देवह�रया ताल आिद �मुख पय�टक �थान ह� । गिम�य� क� दौरान िहमालय का ��लयर �यू देखने को नह� िमलता है �योिक जून से अग�त क� बीच यहां बादल वाला मौसम रहता है । िहमालय क� सभी िशखर बादल� से ढक जाते है िजस कारण क�छ भी ठीक तरह से िदखाई नह� पड़ता । सिद�य� क� दौरान यही आसमान िबलक�ल साफ हो जाता है और सभी पहाड़ साफ़-साफ़ िदखाई पड़ते ह� ।
मई जून का मौसम सबसे अ�छा
चोपता जाने का सबसे अ�छा समय मानसून और गिम�य� क� मौसम को इस खुबसूरत िहल �ट�शन की या�ा क� िलए सबसे अ�छा माना जाता है । चोपता की जलवायु माच� से मई क� दौरान बहुत ठ�डी और शांत रहती है । चोपटा म� नवंबर से माच� क� म�य बफ़�बारी देखने को िमलती है । जनवरी क� दौरान
बफ�बारी की 4 से 7 फ�ट मोटी परत देखी जा सकती है पूरा शहर बफ� से ढक जाता है ऐसा लगता है मानो पुरे शहर ने सफ़�द रंग की चादर ओढ़ रखी हो । कई बार बफ़�बारी क� कारण चोपता क� क�छ माग� बंद हो जाते ह� । भारी बफ�बारी क� कारण याि�य� को सिद�य� म� यहाँ की या�ा करने से बचना चािहए । मई से नव�बर तक आप कभी भी यहां आ सकते ह� ।
क�से पहुंचे यहां
यहाँ का नजदीकी हवाई अ�ा जॉली �ांट है , जो 226 िकलोमीटर की दूरी पर है । हवाई अ�� से क�ब , �ाइवेट ट��सी या बस �ारा चोपता पहुँचा जा सकता है । नजदीकी रेलवे �ट�शन ऋिषक�श है , जो 209 िकलोमीटर दूर है । ��न से उतर कर चोपता तक ट��सी या बस से जाया जा सकता है । ऋिषक�श से चोपता पहुँचने म� पाँच घंट� का समय लग जाता है । उ�राखंड प�रवहन की बस� ऋिषक�श और दूसरे नजदीकी शहर� से चोपता क� िलए िनयिमत �प से िमलती रहती ह� । �ाइवेट जीप� भी चोपता पहुँचने का अ�छा साधन ह� । चोपटा तक ऋिषक�श से ���याग , क��ड , ऊखीमठ �ारा या ���याग , कण��याग , चमोली , गोपे�वर �ारा भी पंहुचा जा सकता है ।
April-May , 2018 g
13