Grasshopper April-May Issue | Page 14

खुला नजारा देखने को नह� िमलता । एक इसी नजारे क� िलए इस जगह को मसूरी , धनौ�टी व चंबा जैसी जगह� से भी कह� ऊपर आंका जा सकता है । और तो और , चूंिक सुरक�डा का मंिदर लगभग दस हजार फ�ट की ऊ�चाई पर है , इसिलए यहां बफ� भी मसूरी-धनौ�टी से �यादा िगरती है । माच� की शु�आत तक यहां आपको बफ� जमी िमल जाएगी । िफर क�खाल ठीक राजमाग� पर ��थत होने की वजह से पहुंचना सहज होने क� कारण भी यह जगह �यादा आकष�क बन जाती है ।

घुम�कड़ी

क�से पहुंच� मां क� मंिदर
सुरक�डा देवी क� मंिदर क� िलए क�खाल से एक- ड�ढ़ िकलोमीटर की खड़ी चढ़ाई है । क�खाल उ�राखंड म� मसूरी-चंबा राजमाग� पर धनौ�टी और चंबा क� बीच ��थत एक छोटा सा गांव है । सुरक�डा म� चढ़ाई क� िलए नीचे क�खाल से ऊपर चोटी तक सीिढय़ां बनी हुई ह� । सीिढय़ाँ ख़�म होने क� साथ ही ढालनुमा प�का रा�ता शु� हो जाता है । चढ़ाई काफ़ी खड़ी है इसिलए बहुत ज�दी ही थकान महसूस होने लगती है । मंिदर जाने क� रा�ते म� क�छ �थानीय लोग खाने-पीने का सामान और मंिदर म� चढ़ाने क� िलए �साद बेचते ह� । एक बात िक ��ालु� को �साद क� �प म� दी जाने वाली र�सली ( वान�पितक नाम ट��सस बकाटा ) की पि�यां औषधीय गुण� भी भरपूर होती ह� । धािम�क मा�यता क� अनुसार इन पि�य� से घर म� सुख समृि� आती है । �े� म� इसे देववृ� का दजा� हािसल है । इसीिलए इस पेड़ की लकड़ी को इमारती या दूसरे �यावसाियक उपयोग म� नह� लाया जाता ।
रा�ते म� जगह-जगह लोग� क� आराम करने क� िलए �यव�था भी है । जो लोग पैदल जाने म� समथ� नह� है उन लोग� क� िलए यहाँ ख�र� की �यव�था भी है । एक तरफ क� रा�ते ( चढ़ाई ) का ख�र पर अमूमन 400 �पये का खच� है । क�खाल धनौ�टी से सात िकलोमीटर दूर है और चंबा से 23 िकलोमीटर । चंबा व मसूरी से यहां जाने क� िलए कई साधन ह� िजनम� ट��सी व बस� आसानी से िमल जाती ह� । मसूरी यहां से 34 िकलोमीटर और देव�याग 113 िकलोमीटर दूर है ।
सुरक�डा मंिदर पहुंचने वाले ��ालु� को ज�द ही रोप-वे की सौगात भी िमलने जा रही है । पांच करोड़ की लागत से 600 मीटर लंबे रोपवे का िनमा�ण पय�टन िवभाग प��लक �ाइवेट पाट�नर ( पीपीपी ) मोड से कराएगा । काम अंितम चरण म� है । इस �ोजे�ट की खास बात ये है िक इसम� एक भी पेड़ नह� काटा जाएगा । िसफ� बड़� पेड़� की लॉिपंग की जाएगी ।
कहां �क�
सुरक�डा या क�खाल म� �कने की कोई बिढ़या जगह नह� है । क�खाल क� पास क�छ�क छोट�-बड़� गे�टहाउस ह� , लेिकन कायदे की जगह� या तो धनौ�टी म� ह� या िफर चंबा म� । �यादातर सैलानी मसूरी म� �ककर िदनभर क� िलए सुरक�डा आने का काय��म बनाते ह� । मसूरी म� भीड़-भाड़ क� बीच �कने क� बजाय धनौ�टी म� �कना बेहतर है । धनौ�टी व क�खाल क� बीच सड़क पर ही अ�छ� �रजॉट� ह� और स�ते गे�टहाउस भी । वहां �ककर आसपास की जगह� को आसानी से घूमा जा सकता है ।
मसूरी , च�बा रोड
�क�ित की सुंदर त�वीर चोपता
उ�राखंड क� च�पे-च�पे पर खूबसूरती िबखरी पड़ी है । जहां भी नजर डाल� ह�रयाली ही ह�रयाली नजर आती है । गढ़वाल �े� म� गोपेर से लगभग 40 िकलोमीटर की दूरी पर g
12 April-May , 2018