Feb 2024_DA-1 | Page 17

लोग जुड़े हुए हैं । किसञानों के लिए देखे गए बञाबञा सञाहब के सपनों को पूरञा करने के लिए मोदी सरकञार ने प्रधञानमंत्ी ककृवष सिंचञाई योजनञा शुरू करके यह सुनिश्चत कियञा कि प्रतयेक खेत को किसी नञा किसी तरह के सुरक्षातमक सिंचञाई के सञाधन उपलबध हों । किसञानों को सिंचञाई के आधुनिक तरीकों के बञारे में वशवक्त कियञा जञा रहञा है तञावक पञानी की ‘ प्रतयेक बूंद के बदले अधिक पैदञािञार ’ मिले । इसी तरह किसञान समूहों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए परंपरञागत ककृवष विकञास योजनञा की शुरुआत की गई । स्थाई आधञार पर विवश्ट फसलों की पैदञािञार बढ़ाने के लिए सॉइल हेलथ कञाडटि की पेशकश की गई और इसे देश के सभी 14 करोड़ भूमि खञातों के लिए जञारी कियञा जञा रहञा है । घरेलू उत्पादन और ऊजञा्य दक्तञा बढ़ाने के लिए नई यूरियञा नीति की घोषणञा की गई और आतमवनभ्यरतञा बढ़ाने के लिए गोरखपुर , बरौनी तथञा तलचर में खञाद फैकटरी कञा पुनरोद्धञार कियञा गयञा । बेमौसम बञारिश यञा अनय प्रञाककृवतक कञारणों से होने िञािे फसल के नुकसञान की भरपञाई के लिए मोदी सरकञार 33 प्रतिशत यञा इससे अधिक फसल न्ट होने पर मुआवजञा सुनिश्चत कियञा । इसके सञाथ ही 500 करोड़ रुपये के कॉर्पस िञािे मूलय षसथरीकरण कोष की स्थापनञा की गई । यह कोष
जलदी खरञाब होने िञािी ककृवष और बञागिञानी फसलों की कीमतों को नियंवत्त करने में मददगञार के लिए बनञायञा गयञा है । इसी प्रकञार ग्राम जयोवत योजनञा के मञाधयम से बिनञा कटौती के बिजली आपूर्ति सुनिश्चत की गयी है । इससे नञा सिर्फ उत्पादन बढ़ने में मदद मिली है , बषलक कुटीर उद्ोगों और शिक्षा सहित इसकञा किसञानों के पूरे जीवन पर भी सुखद असर पड़ञा है । डबलयूटीओ िञातञा्य में मोदी सरकञार के मजबूत और सैद्धान्तिक रुख ने खाद्य सुरक्षा मुहैयञा करञाने में किसञानों के दीघञा्यिवध हितों को सुरवक्त कियञा । आसञानी से और रियञायती दरों पर कर्ज उपलबध करञाने के लिए ककृवष ऋण लक्यों को बढ़ाकर ग्यारह िञाख करोड़ रुपये कर दियञा गयञा । तकनीक बड़े सतर पर किसञानों को तञाकत दे रही है । किसञान पोर्टल के मञाधयम से मौसम की रिपोर्ट से लेकर खञाद की जञानकञारी , सबसे बवढ़यञा तौर-तरीकों आदि की जञानकञारी मिल रही है । ककृवष में मोबञाइल गिननेंस के उपयोग को प्रोत्साहित कियञा गयञा । एक करोड़ से अधिक किसञानों को सचेत करने और सूचनञा देने के लिए 550 करोड़ से अधिक एसएमएस भेजे गए । ककृवष उत्पादों की खरीद मूलयों को दोगुनञा करने के सञाथ ही मोदी सरकञार ने हर सञाि कमजोर किसञानों को 6 हजञार रूपये की सरकञारी सहञायतञा भी मोदी
सरकञार ने शुरू की है , जो बञाबञा सञाहब के सपनों के अनुरूप देश के किसञानों के मजबूत भवि्य को सुनिश्चत करेगी I
महिला सशक्तिकरण और मोदी सरकार
बञाबञा सञाहब आंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में मवहिञाओं कञा विशेष सम्मान कियञा । मवहिञाओं के सशषकतकरण के लिए बञाबञा सञाहब ने 1951 में उनहोंने ‘ हिंदू कोड बिल ’ संसद में पेश कियञा । डञा . आंबेडकर कञा दृढ विश्वास थञा कि मवहिञाओं की उन्नति तभी संभव होगी जब उनहें घर पररिञार और समञाज में सञामञावजक बरञाबरी कञा दजञा्य मिलेगञाI बबञाबञासञाहब ने संविधञान मे मवहिञाओं को सञारे अधिकञार दिए लेकिन वह लोगों की मञानसिकतञा को नहीं बदल पञाए । और फिर मवहिञाओं के लिए क्रांतिकञारी सुधञार कञा बीड़ञा प्रधञानमंत्ी मोदी ने उठञायञा । क्या आपने कभी ऐसञा सुनञा है कि किसी बड़े पररिञार में कन्या को गर्भ में मञार दियञा जञातञा हो ? क्या किसी बड़े पररिञार की बेटी अवशवक्त रह जञाती है यञा फिर उसकञा वििञाह सिर्फ इसलिए दहेज के कञारण नही हो पञातञा है ? लेकिन गरीब और दलित पररिञार में जनम लेने िञािी कन्या को ही यह सब िषषों में भुगतनञा पड़तञा थञा । लेकिन
iQjojh 2024 17