Feb 2024_DA-1 | Page 18

doj LVksjh

प्रधञानमंत्ी नरेंद्र मोदी ने गरीब और दलित समञाज में पैदञा होने िञािी कन्याओं के बेहतर भवि्य के लिए बेटी बचञाओ-बेटी पढ़ञाओ अभियञान शुरू कियञा और इस अभियञान के मञाधयम से जनतञा की सोच में परिवर्तन की एक नयी लकीर खींच दी । जनतञा की सोच में आये परिवर्तन से जहञां गर्भ में कन्या को मञार देने की प्रवृवत् पर लगञाम लगी , वहीं बेटियों की शिक्षा और वििञाह में होने िञािे खर्च के लिए सुकन्या योजनञा , मील कञा पतथर सञावबत हो रही है । देश के वचषनहत 114 जिलों में बञािक-बञाविकञा अनुपञात में उलिेखनीय परिवर्तन आयञा है । इसी तरह दलितों और गरीब मवहिञाओं के लिए मोदी सरकञार कई योजनञा िञायी , जिसकञा िञाभ पूरे देश को मिल रहञा हैI
एक समय ऐसञा थञा जब देश में जनतञा को गैस कनेकशन मिल पञानञा किसी मुसीबत से कम नहीं थञा । जनतञा को गैस कनेकशन की सुविधञा देने के लिए एक बड़ञा कदम पूर्व प्रधञानमंत्ी अटल बिहञारी बञाजपेयी के कञाय्यकञाि में उठञायञा गयञा थञा , लेकिन हञािञात में आमूलचूल परिवर्तन प्रधञानमंत्ी मोदी के नेतृति में सरकञार गठित होने के बञाद हुआ । मोदी सरकञार ने गैस कनेकशन मिलने के रञासते में आने िञािी बञाधञाओं को दूर
करने के लिए जो प्रयञास कियञा , उसकञा सुखद परिणञाम अब पूरे देश में देखञा जञा सकतञा है । एक समय ऐसञा भी थञा जब देश की गरीब , दलित वर्ग की नगरीय भञारत से लेकर ग्रामीण भञारत में रहने िञािी करोड़ों मवहिञाओं के लिए चूलहे एवं अनय परंपरञागत खञानञा बनञाने के ऊजञा्य संसञाधनों से निकलने िञािञा धुआं एक बड़ी समस्या थी । मवहिञाओं की इस समस्या कञा समञाधञान करने के लिए मोदी सरकञार ने जिस उज्ििञा योजनञा को शुरू कियञा , उसके परिणञामसिरूप दस करोड़ से अधिक गरीब एवं दलित वर्ग मवहिञाओं के रसोईघरों में रसोई गैस पहुंच चुकी है । उज्ििञा योजनञा को सफल बनञाने के लिए मोदी सरकञार ने देश के करोड़ों संपन्न भञारतीयों से रसोई गैस सिलेंडरों पर मिलने िञािी सषबसडी को सिेच्छा से छोड़ने की अपील की थी । प्रधञानमंत्ी मोदी के आह्वाहन कञा नतीजञा यह निकिञा कि करोड़ों लोगों ने गैस सिलेंडर पर मिलने िञािी सषबसडी को छोड़ दियञा और फिर मोदी सरकञार ने अपनी इस योजनञा पर जिस तरह से कञाम कियञा , उसकञा परिणञाम उन मवहिञाओं के मुसकरञाते चेहरे पर देखञा जञा सकतञा है , जिनहें उज्ििञा योजनञा ने नयी रोशनी प्रदञान की है ।
डा . आंबेडकर ने बनाया श्र क़ानदून , मोदी ने किया सशति
अपने श्रम मंत्ी के कञाय्यकञाि के दौरञान डञा . आंबेडकर ने श्रमिकों और मजदूरों के हित में लगभग 25 कञानूनों कञा वनमञा्यण कियञा और उनकञा वरियञानियन करिञायञा । इसके बञािजूद सितंत् भञारत में श्रमिकों और मजदूरों की दशञा ने न कोई कोई खञास सुधञार हुआ और न ही उनके जीवनयञापन के आधञार में किसी तरह कञा बदिञाि हुआ । बञाबञा सञाहब के सपने को ध्यान में रखते हुए प्रधञानमंत्ी मोदी ने ‘ पंडित दीनदयञाि उपञाध्याय श्रमेव जयते कञाय्यरिम ’ के अंतर्गत श्रम सुधञारों से संबंधित कई योजनञाओं कञा सूत्पञात कियञा । मोदी सरकञार ने औद्ोवगक कौशल विकञास , भवि्य निधि के संचञािन , औद्ोवगक इकञाइयों के निरीक्ण आदि से जुड़े मञामलों में बड़े बदिञाि तो किए ही , सञाथ ही नयी तकनीक से जोड़ कर अधिक कञारगर बनञाने की कोशिश की । इसकञा िञाभ अब देश के श्रमिकों और मजदूरों को मिलनञा शुरू हो गयञा हैI लेकिन अभी सुधञारों की प्रवरियञा जञारी है और मोदी सरकञार कञा सपनञा है कि
18 iQjojh 2024