lar jfonkl t ; arh
कि गंगञा में आस्था रखने िञािे और िञारञाणसी से जुड़े लोग संत रविदञास से प्रेरणञा लेते हैं । वर्तमञान सरकञार ' सबकञा सञाथ , सबकञा विकञास ' के मंत् पर चलते हुए संत रविदञास जी की शिक्षाओं और आदशषों को आगे बढ़ा रही है ।
समञानतञा और एकजुटतञा पर संत रविदञास की शिक्षा के बञारे में विस्तार से बतञाते हुए प्रधञानमंत्ी मोदी ने कहञा कि समञानतञा वंचित और पिछड़े समुदञायों को प्रञाथमिकतञा देने से आती है । उनहोंने विकञास यञात्रा में पीछे छूट गए लोगों तक सरकञारी पहल कञा िञाभ पहुंचञाने के सरकञार के प्रयञासों को रेखञांकित कियञा । प्रधञानमंत्ी मोदी ने ' दुनियञा की सबसे बड़ी कल्याणकञारी योजनञाओं ' कञा वजरि करते हुए 80 करोड़ भञारतीयों के लिए मुफत रञाशन कञा उलिेख कियञा । उनहोंने कहञा , इतने बड़े पैमञाने पर ऐसी योजनञा दुनियञा के किसी भी देश में
नहीं है । सिचछ भञारत मिशन के तहत शौचञािय वनमञा्यण से सबसे ज्यादञा फञायदञा दलितों , पिछड़ों और अनुसूचित जञावत , अनुसूचित जनजञावत , अनय पिछड़ा वर्ग की मवहिञाओं को हुआ है । इसी तरह , जल जीवन मिशन ने पञांच सञाि से भी कम समय में 11 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचञायञा है । निर्धन लोगों के बड़े हिससे को आयुष्मान कञाडटि की बदौलत सुरक्षा की भञािनञा कञा अनुभव हो रहञा है । उनहोंने जन-धन खञातों के मञाधयम से बड़े पैमञाने पर वित्ीय समञािेशन पर भी चचञा्य की । प्रतयक् िञाभ अंतरण के परिणञामसिरूप बड़े पैमञाने पर िञाभ हुआ है , उनमें से एक किसञान सम्मान निधि कञा अंतरण है , जिससे कई दलित किसञानों को िञाभ हो रहञा है । फसल बीमञा योजनञा भी इस वर्ग की मदद कर रही है । प्रधञानमंत्ी मोदी ने बतञायञा कि 2014 के बञाद से छात्रवृवत् पञाने
िञािे दलित युिञाओं की संख्या दोगुनी हो गई है और दलित पररिञारों को पीएम आिञास योजनञा के तहत करोड़ों रुपए की सहञायतञा मिली है ।
प्रधञानमंत्ी मोदी ने कहञा कि संत रविदञास ने समतञा और समरसतञा की शिक्षा भी दी , और हमेशञा दलितों , वंचितों की विशेष रूप से चिंतञा भी की । समञानतञा वंचित समञाज को प्रञाथमिकतञा देने से ही आती है । इसीलिए , जो लोग , जो वर्ग विकञास की मुखयधञारञा से जितनञा ज्यादञा दूर रह गए , पिछले दस िषषों में उनहें ही केंद्र में रखकर कञाम हुआ है । पहले जिस गरीब को सबसे आखिरी समझञा जञातञा थञा , सबसे छोटञा कहञा जञातञा थञा , आज सबसे बड़ी योजनञाएं उसी के लिए बनी हैं । इन योजनञाओं को आज दुनियञा में सबसे बड़ी सरकञारी योजनञाएं कहञा जञा रहञा है ।
प्रधञानमंत्ी मोदी ने कहञा कि दलितों , वंचितों और गरीबों के उत्थान के प्रति सरकञार की मंशञा
10 iQjojh 2024