fo ' ks " k
जाट लैंड में दलितों की धमक , जयंत नतमस्क दलितों के उद्ार का बहाना , वोट बैंक पर निशाना विधायक निधि का 35 फीसदी दलितों पर खर्च करने का फरमान
दलित आंदोलन पवरिका ब्यूरो
m
त्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पारटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद ) ने अब दलित समुदाय को पारटी से कने्र करने के लिए नई कवायद शुरू कर दी है । रालोद एक तरफ जहां पसशिमी यूपी में युवा पंचायत के माधयम से युवाओं को जोड़ने में जुटी है वहीं दूसरी ओर पारटी के चीफ जयंत चौधरी ने अब नया दांव खेला है । चौधरी ने अपने सभी विधायकों को परि लिखकर कहा है कि वह अपनी विधायक निधि का 35 फीसदी
तह्सा अनुसूचित जाति के क्याण के लिए खर्च करें । राजनीतिक विशिेषकों की माने तो जयंत चौधरी के इस परि के पी्छे का मकसद भी यही है कि वो आम चुनाव से पहले अपने वोट बैंक में वृद्धि करना चाहते हैं । अब इसमें कितनी कामयाबी मिलेगी यह तो समय ही बताएगा । लेकिन इतना तो ्पष्र है कि जाट लैंड कहे जानेवाले पसशिमी उत्र प्रदेश के इलाके अब दलित समुदाय को साथ लिए बिना अपना झंडा गाड़िा संभव नहीं है , इस हकीकत को जाटों की पारटी कही जानेवाली रालोद ने ना सिर्फ जान लिया है बल्क मान भी लिया है और
यही वजह है कि वह इसी आवशयकता को देखते हुए दलितों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़िा चाहती है ।
दलितों में पैठ बनाने के लिए विधायक निधि का सहारा
यूपी विधानयभा चुनाव में समाजवादी पारटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली रालोद अब सपा के एम — वाई यानी मुस्िम — यादव वोट बैंक की आस और अपने परंपरागत जाट मतदाताओं के समर्थन के विशवास को ही पर्यापत नहीं समझ रही है । यही वजह है कि जाट लैंड
vxLr 2022 19