jktLFkku
जनता को जातियों में बांटकर चुनाव लड़ेगी कांग्ेस
समीर चौगावकर
आदिवासी दिवस ( 9 अगसत ) पर कांग्ेस के पूर्व अधयक्ष राहुल गांधी विशि
संसद में अविशिास प्रसताि पर अपना भाषण देने के बाद राजसिान के बांसवाड़ा के मानगढ धाम में पहुंचे , जहां उनहोंने एक रैली को संबोधित किया था । इसी मंच से राजसिान के मुखयमंत्ी अशोक गहलोत ने राजसिान में जातिगत जनगणना करवाने के साथ ही ओबीसी आरक्षण 21 प्रतिशत से बढाकर 27 प्रतिशत करने , जिसमें अतयंत पिछड़े वर्ग के लिए अलग से 6 प्रतिशत आरक्षण करने की घोषणा की । मुखयमंत्ी गहलोत ने सभा में कहा कि राहुल गांधी की भावना है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए तो आपकी भावना के हिसाब से राजसिान में जातिगत जनगणना शुरू होगी । जाति के आधार पर जिसका जितना हक है , उसे मिलेगा ।
जानकारी हो कि ओबीसी का आरक्षण
बढाकर 27 प्रतिशत करने के बाद राजसिान में 70 प्रतिशत आरक्षण हो जाएगा । दिलचसप तथय यह भी है कि राजसिान आरक्षण देने में कोई पहले ही पिछड़ा राजय नहीं है । भारत में राजयों के आरक्षण प्रतिशत को देखें तो 64 प्रतिशत आरक्षण के साथ राजसिान फेहरिसत में तीसरे नंबर पर है । इस लिसट में पहले सिान पर मधय प्रदेश ( 73 प्रतिशत आरक्षण ) और दूसरे सिान पर तमिलनाडु ( 69 प्रतिशत आरक्षण ) है । राजसिान में अनय पिछड़ा वर्ग को 21 , अनुसूचित जाति को 16 , अनुसूचित जनजाति को 12 प्रतिशत और गुर्जर सहित पांच जातियों को मोसट बैकवर्ड कलास ( एमबीसी ) श्ेणी में 5 प्रतिशत आरक्षण मिलता है । इसके साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े सिणथों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है ।
वैसे राजसिान में सबसे बड़ी सियासी ताकत ओबीसी वर्ग की है । इस वर्ग के 61 विधायक
और 11 लोकसभा सांसद हैं । अनुसूचित जाति वर्ग से 34 विधायक और 4 सांसद तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग से 33 विधायक और 3 सांसद हैं । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को लोकसभा और विधानसभा के साथ नगरीय निकाय और पंचायतराज संसिानों में आरक्षण हासिल है । ओबीसी वर्ग को नगरीय निकाय और पंचायतराज संसिानों के चुनावों में 21 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ है , जबकि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में इस वर्ग के लिए सीटें आरक्षित नहीं हैं । अति पिछड़ा वर्ग ( एमबीसी ) को नगरीय निकायों और पंचायतराज संसिाओं में एक प्रतिशत आरक्षण दिया गया है , जबकि ईडब्यूएस को प्रदेश में शिक्षण संसिानों और सरकारी भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रापत है ।
राजय में होने वाले विधानसभा चुनावों से 90 दिन पहले ओबीसी आरक्षण बढ़ाने और
24 vxLr 2023