doj LVksjh
मोदी राज में नए कल्ाणकारी राज्य का आगाज
डा . अश्िनरी महाजन
गत 3 दिसंबर को हुई मतगणना में जब चार बड़े राजयों मधय प्रदेश , राजस्थान , छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में से तीन में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में काबिज होती दिखाई दे रही है , और कांग्ेस को मात्र एक ही राजय तेलंगाना में जीत हासिल हुई है , राजनीतिक विशलेरक भारतीय जनता पार्टी द्ारा इस जीत के कारणों का विशलेरण कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी चुनाव में अकसर कांग्ेस पार्टी की सांप्रदायिक वो्ट बैंक , भ्रष्टाचार , वंशवाद आदि की राजनीति के मुद्े उठाती रही है । राम मंदिर का निर्माण , धारा-370 की समासपत , सांप्रदायिक हिंसा ( विशेष तौर पर सर तन से जुदा ) जैसे मुद्े काफी मात्रा में चर्चा में रहे । लेकिन इतिहास गवाह है कि चाहे यह मुद्े कितने भी महतवपदूण्म रहे हों , लेकिन यदि कोई पार्टी या सरकार लोगों की भलाई के लिए काम नहीं करती , तो जनता उसे कभी ्वीकार नहीं करती । वो्ट अनुपात के रूप में भाजपा को मधय प्रदेश में 48.81 प्रतिशत , राजस्थान में 41.85 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 46.35 प्रतिशत वो्ट मिलना इस बात को दर्शाता है कि पार्टी की केंद्र सरकार की योजनाओं और उनकी उपलसबधयों से जनता संतुष्ट है और इसलिए उसकी सरकार चाहती है । जाहिर है वंशवाद , भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक हिंसा के बारे में भी जनता संवेदनशील है और देश में ्व्थि एवं विकासवादी राजनीति की स्थापना चाहती है । वह वो्ट बैंक की राजनीति के चलते आदथि्मक-सामाजिक वातावरण को ददूदरत भी नहीं होने देना चाहती ।
भारत का आम जन इस दंश के साथि जी रहा थिा कि भारत एक गरीब देश है जो अमीर देशों की अककूत संपत्ति , विकसित आधारभदूत संरचना , ऊंची आमदनी और उच्च जीवन ्तर का मुकाबला कर ही नहीं सकता । उनके बराबर पहुंचने में हमें कई सदियां भी लग सकती हैं । 2014 में भारत की अथि्मवयवस्था भी सबसे जर्जर पांच अथि्मवयवस्थाओं में शामिल थिी । यहां घ्टते निवेश और लगातार घ्टती संवृदद् दर की त्रासदी भी झेल रहा थिा । लेकिन मात्र दस वरमों से भी कम समय में भारत विशव की दसवीं अथि्मवयवस्था से आगे बढ़ता हुआ पांचवीं बड़ी अथि्मवयवस्था तक
पहुंच गया है और अगले तीन सालों से भी कम समय में चौथिी बड़ी अथि्मवयवस्था बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है । आज भारत विशव की सबसे तेज बढ़ती हुई अथि्मवयवस्था बन चुका है । ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के पहले सौ वर्ष पदूण्म होने से पहले एक विकसित राषट्र बनने का संकलप देकर देश के आमजन की आकांक्षाओं को नए पंख देने का काम किया है । ्वाभाविक ही है कि इन आकांक्षाओं के मद्ेनजर देश की जनता ने भाजपा के नेतृतव पर अपना भरोसा जताया है , जिसका एक नमदूना मधय प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दिखा ।
32 fnlacj 2023