Dec_2023_DA | Page 28

doj LVksjh

" जिधां से दूसरों से उम्ीद खत्म होती है , वहीं से मोदी की गारंटी

शुरू होती है "

प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी ने तीन राजयों में भाजपा को हासिल हुई विजय को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक की गांर्टी करार दिया है । पांच राजयों के चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिर्फ हवा-हवाई वादों से जनता को अब बरगलाया नहीं जा सकता । जनता को अब ्पष्ट निर्धारित योजना और भरोसा चाहिए , जो सिर्फ भाजपा ही दे रही है । भाजपा मुखयालय में " अबकी बार 400 पार " के नारों के बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की जीत को गरीबों , वंचितों , किसानों , महिलाओं , युवाओं की जीत बताते हुए इसे जनता को बां्टने , जनकलयाणकारी योजनाओं की विरोध करने वाले कांग्ेस और उसके सहयोगी दलों के लिए

चेतावनी बताया ।
चुनाव जीतने के लिए कांग्ेस की ओर से किए गए हवा-हवाई वादों को जनता द्ारा नकारने का उललेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहां से ददूसरों से उममीद खतम होती है , वहीं से मोदी की गारं्टी शुरू होती है । कांग्ेस द्ारा जाति जनगणना के वादे और ओबीसी की राजनीति को प्रधानमंत्री मोदी ने समाज को जातियों में बां्टने की राजनीति करार दिया । उनहोंने कहा कि महिला , युवा और किसान और गरीब ही उनके लिए सबसे बड़ी जातियां हैं और बड़ी संखया में अनय पिछड़ा वर्ग ( ओबीसी ) और आदिवासी वर्ग इसी वर्ग से आते हैं ।
उनहोंने कहा कि जातियों को बां्टने की राजनीति को नकारते हुए महिलाओं , युवाओं , किसानों और गरीबों ने विकास के लिए भाजपा
की ्पष्ट योजना पर उतसाह दिखाया है । लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसद आरक्षण सुदनसशरत करने वाले नारी शसकत वंदन अधिनियम से महिलाओं ने नया भरोसा जताया है और इन चुनावों में उनकी भागीदारी को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है । उनहोंने पिछले दस वरमों में महिलाओं के सममान के लिए शुरु की गई शौचालय , बिजली , गैस , नल से जल और बैंक खाते खुलवाने जैसी योजनाओं उललेख भी किया । साथि ही उनहोंने विधानसभा चुनावों में भाजपा द्ारा किए गए वादों को पदूरा करने की गारं्टी भी दी ।
कांग्ेस पर क्टाक्ष करते हुए उनहोंने कहा कि मोदी की गारं्टी यानी गारं्टी पदूरा होने की गारं्टी । मोदी के ्वागत के लिए तैयार बैनर , सपने नहीं हकीकत बुनते हैं , तभी तो सब मोदी को चुनते
28 fnlacj 2023