Dec_2023_DA | Page 27

मिजोरम के नए मुखयमंत्री लालदुहोमा
सी्टों पर चुनाव लड़ा । कांग्ेस ने अपनी सहयोगी भारतीय कमयुदन््ट पार्टी ( सीपीआई ) को एक सी्ट दी और बाकि सी्टों पर ्वयं लड़ी । विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , भाजपा अधयक्ष जे . पी . नड्ा सहित कई वरिषठ नेताओं ने काफी मेहनत की और इसका परिणाम भी सुखद रहा ।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा को 2023 के चुनावों में 13.90 प्रतिशत मत हासिल हुए , जबकि 2018 के चुनावों में 6.98 प्रतिशत मत मिले थिे । भाजपा ने राजय में आठ
सी्टें जीतीं है । इसमें से छह सी्टों पर बीआरएस को और दो सी्टों पर कांग्ेस को हराया । भाजपा ने गोशामहल की सी्ट पर कबजा बरकरार रखा , हालांकि पार्टी के बड़े नेता और करीम नगर से सांसद बंदी संजय को हार का सामना करना पड़ा । इतना ही नहीं उनके साथि पार्टी के दो और सांसद आदिलाबाद सांसद सोयम बापदू राव और निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मपुरी को भी हार का सामना करना पड़ा , लेकिन पार्टी को तेलंगाना में मिले वो्ट प्रतिशत ने 2024 के साथि ही भविषय के लिए काफी उममीदें जगा दी है ।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा को 2023 के चुनावों में 13.90 प्रक्तशत मत हासिल हुए , जबकि 2018 के चुनावों में 6.98 प्रक्तशत मत क्मले थे । भाजपा ने राज्य में आठ सीटें जीतीं है । इसमें से छह सीटों पर बीआरएस को और दो सीटों पर कांग्ेस को हराया । भाजपा ने गोशामहल की सीट पर कब्ा बरकरार रखा , हालांकि पाटटी के बड़े नेता और करीम नगर से सांसद बंदी संजय को हार का सामना करना पड़ा ।
मिजोरम 40 विधानसभा सी्ट और 8 जिलों वाले इस
राजय में जोरम पीपुलस मदूवमें्ट ( जेडपीएम ) ने 27 सी्ट जीतकर ्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया , वहीं , सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट ( एमएनएफ ) मात्र 10 सी्टें ही जीत सकी । इसके अलावा राजय में भाजपा को 2 और कांग्ेस को केवल एक सी्ट पर ही जीत हासिल हुई । हार के बाद मिजोरम के मुखयमंत्री जोरमथिंगा ने राजयपाल को अपना इ्तीफा सौंप दिया । अबकी बार जोरमथिंगा ्वयं अपना चुनाव नहीं जीत सके । उनहें आइजोल ईस्ट-1 सी्ट पर जेडपीएम के उममीदवार लालथिनसांगा ने 2,101 मतों से हराया । राजय के नए मुखयमंत्री लालदुहोमा भारतीय पुलिस सेवा के पदूव्म अधिकारी हैं । अबकी बार चुनाव में भाजपा इस किले में कांग्ेस के वर्म्व को तोड़ने में सफल हुई है । पिछले कई सालों से राजय की सत्ता में काबिज कांग्ेस के लिए उसके अपने भ्रस्टाचार से निप्टना भारी पड़ा । कांग्ेस के कई मंत्रियों के साथि ही मुखयमंत्री भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में फंसे हुए हैं । �
fnlacj 2023 27