Dec_2023_DA | Page 17

लिए काम करने वाले ्वयंसेवी संगठनों को शिक्षा , ्वा्थय और आजीविका में परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
ट्राइफेड , ( भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ ) भारत के जनजातीय समुदायों के बीच आजीविका विकास के लिए खुदरा विपणन करने में मदद करता है । वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बज्ट अनुमान में 288 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है , जिसे ट्राइफेड के माधयम से विशेष रूप से ्वयं सहायता समदूहों और उतपादक उद्मों के गठन के माधयम से लागदू किया जाएगा । ट्राइफेड
के तहत , 18 अप्रैल 2023 को मणिपुर में पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनुसदूदरत जनजातियों के लाभ के लिए एक केंद्रीय योजना ' उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के जनजातीय उतपादों को बढ़ावा देने के लिए विपणन और लॉजिस्टिक विकास ( पी्टीपी-एनईआर )' शुरू की गई थिी ।
बेहतर बुक्नयादी ढधांचा और आजीविका के अवसर
प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्ाम योजना ( पीएमएएजीवाई ) का उद्ेशय अधिक जनजातीय आबादी वाले गांवों में बुनियादी ढांचा प्रदान
करना है । इस योजना के तहत 50 प्रतिशत जनजातीय आबादी और 500 अनुसदूदरत जनजाति ( एस्टी ) वाले 36428 गांवों की पहचान इन गांवों में बुनियादी ढांचा सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है , जिसमें नीति आयोग द्ारा पहचाने गए आकांक्षी जिलों के गांव भी शामिल हैं । कुल आकांक्षी जिलों में से 86 जिले ऐसे हैं जिनमें 10509 गांव पीएमएएजीवाई के अंतर्गत आते हैं ।
बेहतर स्ास्थ्य परिणामों के लिए पहल
्वा्थय एवं परिवार कलयाण मंत्रालय के अंतर्गत राषट्रीय ्वा्थय मिशन ने सिकल सेल रोग सहित हीमोगलोदबनोपैथिी को नियंत्रित करने और रोकने के लिए एक वयापक दिशादनददेश तैयार किया है और इसे राजयों को भेजा गया है । सरकार ने सिकल सेल रोग के लगभग पदूण्म उन्मूलन को सुदनसशरत करने के लिए काम किया है , जो मधय , पसशरमी और दक्षिणी भारत में जनजातीय आबादी को प्रभावित करने वाला एक आनुवंशिक रकत विकार है । इस संबंध में प्रधानमंत्री ने 1 जुलाई 2023 को मधय प्रदेश से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू किया थिा । इस मिशन का लक्य जागरूकता सृजन के माधयम से सिकल सेल रोग की वयापकता , जनजातीय क्षेत्रों के प्रभावित 278 जिलों में 0-40 वर्ष के आयु वर्ग के 7 करोड़ लोगों की जांच और केंद्रीय मंत्रालयों तथिा राजय सरकार के सहयोगातमक प्रयासों के माधयम से परामर्श के जरिये सभी सिकल सेल रोग से ग््त लोगों को स्ती और सुलभ देखभाल , एससीडी रोगियों के लिए देखभाल की गुणवत्ता और सिकल सेल बीमारी की मौजदूदगी में कमी लाना है । इस मिशन के तहत कुल 58.6 लाख लोगों की जांच की गई है ।
मिशन इंद्रधनुष जैसी अनय ्वा्थय संबंधी योजनाओं का उद्ेशय दो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सभी उपलबध ्टीकों के साथि पदूण्म ्टीकाकरण सुदनसशरत करना और कोविड-19 के नि : शुलक ्टीकों का प्रावधान
fnlacj 2023 17