April 2024_DA | Page 28

doj LVksjh

नारी शक्ति के विकास को गंभीरता

से लिया मोदी सरकार ने गरीब , दलित , पिछड़े , वनवासी एवं वंचित वर्ग की महिलाओं को मिली राहत

संजय दीक्षि्त

दे श की विकास यारिा महिलाओं के

सशककिकरण के साथ अभिन्न रूप से
जुडी हुई है । इस महतवपूर्ण संबंध की पहचान करते हुए , केंद्र सरकार ने पिछले नौ विशों में नारी शककि को अपने एजेंडे में सववोपरि रखा है । मोदी सरकार का मानना है कि महिला सशककिकरण एक बार में हल किया जाने वाला समाधान नहीं है और इसके लिए एक वयापक दृकषटकोण की आवशयकता है , जो जीवन-भर उनकी जरूरतों को पूरा करने में सक्म हो । इस संबंध में , विशेष रूप से गरीब , दलित , वनवासी एवं वंचित वर्ग की महिलाओं का विभिन्न चरणों में समर्थन करने के लिए कई कलयाण कायमाकम तैयार किए गए हैं , ताकि उनहें सामाजिक-आर्थिक बाधाओं को दूर करने और संपूर्ण सशककिकरण प्ापि करने में सक्म बनाया जा सके ।
नारी शककि वंदन अधिनियम- 2023 पारित किए जाने के माधयम से इस यारिा की उपलकबध हासिल की गई । यह अधिनियम महिलाओं के लिए लोकसभा , राजय विधानसभाओं और दिलली विधानसभा में कुल सीटों में से एक-तिहाई सीटें आरतक्ि करने का प्ावधान करता है । एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण विशेषता यह रही कि अमृत काल के लिए भूमिका निर्धारित करते हुए नए संसद भवन में सबसे पहले महिला आरक्ण विधेयक पर विचार-मंथन हुआ ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ( बीबीबीपी ) योजना
28 vizSy 2024