Sept 2024_DA | Page 50

e /; izns ' k

दलितों के विरुद्ध अत्ाचार के बढ़ रहे हैं मामले

लक्मी नारायण मालवीय

आजादी के 78 साल बाद भी भारत के कई हिससे ऐसे हैं जहां पर आज भी लोग अपनी मानसिकता को नहीं बदल पाए हैं । दरअसल , मध्य प्देश के रतलाम में दलित महिला की मलौत के बाद उसके परिजनों को शासकी्य शमशान में अंतिम संसकाि करने नहीं लद्या ग्या । ्यह बात जब सोशल मीलड्या पर फैली तो इसकी जमकर आलोचिना हुई और पुलिस हरकत में आई । इसके बाद पुलिस ने शासकी्य शमशान घाट में अंतिम संसकाि से रोकने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफताि कर लल्या है ।

मध्य प्देश में लगातार दलित अत्याचिार के मामले बढ़ रहे हैं । इससे पहले कटनी , सिवनी , सतना में भेदभाव के मामले सामने आए । रतलाम जिले के जावरा थाना क्ेरि के ग्ाम कुमहािी में एक दलित महिला की मलौत के बाद शासकी्य ्मशान में अंतिम संसकाि से रोकने की घटना ने स्ानी्य समाज और प्शासन को चिौंका लद्या । ्यह मामला जावरा के पुलिस थाना रिंगनोद की असावती चिलौकी अंतर्गत आ्या है । घटना के बाद पुलिस ने तवरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफताि कर लल्या ।
गत 25 अगसत को दलित समाज की एक महिला , सुगन बाई , की बीमारि्यों के कारण मृत्यु हो गई । इस दिन तेज बारिश हो रही थी और परिवार ने अंतिम संसकाि के लिए गांव के
शासकी्य ्मशान घाट की ओर रुख लक्या । परिवार ने इसलिए शासकी्य ्मशान को चिुना क्योंकि , उनके समाज के ्मशान में कोई स्थायी शेड नहीं था , जबकि शासकी्य ्मशान में ्यह सुविधा उपलबि थी ।
हालांकि , जब परिवार शव को शासकी्य ्मशान घाट पर लेकर पहुंचिे , तो गांव के कुछ दबंगों ने अंतिम संसकाि की अनुमति देने से मना कर लद्या । इन दबंगों ने दावा लक्या कि शासकी्य ्मशान में अंतिम संसकाि नहीं लक्या जा सकता और उन्होंने समाज के ्मशान में अस्थायी शेड बनवाने का सुझाव लद्या । पुलिस की तवरित प्लतलक्या सोशल मीलड्या के माध्यम से इस घटना की जानकारी सार्वजनिक होने के
बाद पुलिस हरकत में आई । एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तवरित जांचि के लनददेश दिए । एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रिंगनोद थाना पुलिस ने रात में ही गांव जाकर पीलडत परिवार से संवाद लक्या और स्थिति का मूल्यांकन लक्या ।
पुलिस ने पीलडत परिवार के सदस्य बद्रीलाल पिता नागुलाल सू ्यवंशी और अत््य से घटना के बारे में पूछताछ की । परिवार ने बता्या कि गांव के नाहुसिंह पिता धुलसिंह राजपूत ने शासकी्य ्मशान में अंतिम संसकाि करने से रोक लद्या और समाज के ्मशान में अस्थायी शेड का निर्माण का ्य करा्या । पीलडत परिवार की शिका्यत पर थाना रिंगनोद पुलिस ने नाहुसिंह पिता धुलसिंह के खिलाफ एससी , एसटी एकट के तहत केस दर्ज लक्या । पुलिस ने आरोपी को गिरफताि कर लल्या और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
इस घटना ने दलित समाज में उतपन्न भेदभाव और अत्याचिार के खिलाफ एक बार फिर से आवाज उठाई है । स्ानी्य समाज और अधिकार संगठनों ने इस प्कार के भेदभाव और कूिता के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की है । पुलिस की तवरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफतािी ने ्यह संदेश लद्या है कि कानून के तहत सबको समान अधिकार मिलते हैं और किसी को भी जातिगत भेदभाव की छटूट नहीं दी जाएगी ।
( साभार )
50 flracj 2024