Outlook Hindi Outlook Hindi, 23 April 2018 | Page 4

एक सालः नई मिसाल
छोड़कर अन्‍य जिलों में बिजली का गुल रहना सामान्‍य माना जाने लगा था । इन चुनौति‍यों के बीच ‍योगी जी और उनकी टीम ने काम संभाला और जनता की उममीदों पर खरा उतरने की कोशिशें शुरू कर दीं ।
सरकार ने ‘ जिस काम का पैसा-उसी काम में खर्च हो ’ की नीति को कड़ाई से लागू जक‍या है । विकास के पैसे में छीजन न होने पाए , ‍यह व्यवसथा सुनिश्चित की गई है । इन सब उपा‍यों से राज्य के सकल घरेलू उतपाद एवं आ‍य दोनों में गुणातमक वृजधि हुई है ।
कृषकों को बड़ी राहत
किसान किसी भी राज‍य की अथ्चव‍यवसथा की रीढ़ होते हैं इसलिए राज‍य सरकारों की ‍ये जिममेदारी होती है कि समाज के इस तबके को जरूरी मदद देती रहे । ‍योगी सरकार इस जिममेदारी को बखूबी निभा रही है ।
भारती‍य जनता पाटटी ने वादा जक‍या था कि ‍यजद उसकी सरकार बनी तो प्रदेश में किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे । ‍योगी जी की सरकार ने इस वादे को पूरा जक‍या और राज्य सरकार ने अपनी प्रथम कैबिनेट बैठक में ही राज्य के 86 लाख से अधिक किसानों के फसली ऋण मोचन का फैसला लेते हुए 36 हजार करोड़ रुप‍ये का प्रावधान कर छोटे किसानों को बैंकों के कर्ज से उबारने का जनण्च‍य जल‍या ।
फसल बीमा- फसल का क्षतिग्रसि होना किसी किसान की सबसे बड़ी समस‍या होती है । इससे मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्ी फसल बीमा ‍योजना को बड़े पैमाने पर मूर्त रूप जद‍या जा रहा है । वर्ष 2017 में प्रदेश के 25.22 लाख किसानों
की 24.66 लाख वर्ग हेकटे‍यर खरीफ फसल का 9713.29 करोड़ रुप‍ये का बीमा करा‍या ग‍या और जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनकी क्षति का आकलन करके बीमा कंपजन‍यों से उन्हें भुगतान करवाने की प्रजरि‍या जारी है । इसी प्रकार रबी 2017-18 के लिए 29.15 लाख किसानों की 23.58 लाख वर्ग हेकटे‍यर फसल का 11621.27
करोड़ रुप‍ये का बीमा करा‍या ग‍या है ।
बुंदेलखंड लंबे सम‍य से प्रदेश का सूखाग्रसि हिससा रहा है । सरकार ने स्थिति को हमेशा के लिए बदलने के लिए 3384 तालाब निर्माण का लक्ष‍य रखा और खास बात ‍ये है कि इनमें से 3007 तालाबों का निर्माण पूरा भी हो चुका है ।
सबकी सुरक्ा सर्वोपरि
कानून-व‍यवसथा हमेशा से उतिर प्रदेश में बड़ा मुद्ा रहा है । पिछली सरकार पर सबसे बड़ा आरोप ‍यही था कि उस सरकार में खुद पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो जनता का हाल कौन पूछे । ऐसे में पुलिस ही नहीं सरकार की छवि बदलना भी ‍योगी आजदत‍यनाथ के लिए जरूरी था और अब सरकार के एक साल पूरे होने पर कहा जा सकता है कि सरकार इस लक्ष‍य में सफल रही है ।
सरकार ने स्कूली छात्ाओं और ‍युवति‍यों को शोहदों से बचाने के लिए ‘ एंटी रोजम‍यो सक्ैड ’ गठित कर महिलाओं में सुरक्षा की भावना भरी है । इसके साथ ही महिलाओं के लिए 181 टोल