Oct 2024_DA | Page 28

; kstuk

मेगा इंटीग्ेटेड टे्सटाइल रीजन एंड अपैरल ( पीएम मित्र ) पार्क की आधारशिला रखी गई है । आज का भारत अपने िसत्र उद्ोग को दुनिया के बाजारों में शिखर पर ले जाने के लिए काम कर रहा है । उनहोंने कहा कि भारत का लक्य भारत के िसत्र उद्ोगों की सदियों पुरानी प्रसिद्धि और पहचान को फिर से सथावपत करना है । अमरावती में पीएम मित्र पार्क इस दिशा में एक और बड़ा कदम है । उनहोंने इस उपलपबध के लिए अमरावती के लोगों को बधाई दी ।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि महाराष्ट् के वर्धा जिले को पीएम विशिकर्मा योजना की पहली िर््गगांठ के लिए इसलिए चुना गया ्योंकि यह सिर्फ एक और सरकारी काय्गरिम नहीं है बपलक यह सदियों पुराने पारंपरिक कौशल का उपयोग करके भारत को एक विकसित देश बनाने का एक रोडमैप है । उनहोंने कहा कि हमारे सदियों पुराने पारंपरिक कौशल भारत की समृद्धि के कई गौरवशाली अधयायों का आधार थे । उनहोंने कहा कि हमारी
कला , इंजीनियरिंग , विज्ान और धातु विज्ान पूरी दुनिया में बेजोड़ है । हम दुनिया के सबसे बड़े कपड़ा निर्माता थे ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अतीत में मिट्टी के बर्तनों और इमारतों का कोई मुकाबला नहीं था । बढ़ई , लोहार , सुनार , कुमहार , मूर्तिकार , मोची , बढ़ई-रािवमसत्री और ऐसे कई पेशेवर भारत की समृद्धि की नींव हुआ करते थे और इस ज्ान एवं विज्ान को घर-घर तक पहुंचाते थे । अंग्ेिों ने इन सिदेशी कौशलों को खतम करने के लिए
28 vDVwcj 2024