May 2023_DA | Page 17

बाद मोदी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि केंद्र सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता को कैसे मिले और योजनाओं के क्रियानियन में होने वाले भ्रषट्चार से किस तरह निपटा जाए ? इस चुनौती से निपटने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्ी जन-धन योजना को लेकर सामने आई । योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों लोगों के बैंक एकाउंट खोले गए , जिनहे मोबाइल और आधार कार्ड से जोड़ा गया । देश में सििंत्ि् के बाद करोड़ों लोग ऐसे थे , जिनहोंने पहली बार बैंक को देखा । दुर्भागय से इनमें दलित , वनवासी सहित अनय सभी उस वर्ग से थे , जिनहें 65 वर्ष तक सिर्फ सपने दिखाए गए थे । जनधन योजना के माधयम से बैंक में एकाउंट खोने वाली जनता को जब उसके हिससे का लाभ सीधे बैंक एकाउंट में जाना प्रारमभ हुआ तो भ्रषट्चार में कमी आनी शुरू हुई और जनता को भी विकासवादी राजनीति का असली लाभ का वासिविक अर्थ समझ में आना प्रारमभ हुआ । इसके साथ ही प्रधानमंत्ी किसान निधि योजना , ebZ 2023 17