fjiksVZ
के अभियान का हिससा है ।
प्रधानमंत्ी मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के लक्् पर कहा कि वंचित वगगों के विकास के बिना यह लक्् प्रापत नहीं किया जा सकता है । उनिोंने अतीत की मानसिकता को तोड़ा है और यह सुलनसशित किया जा रहा है कि गैस कनेकशन , बैंक खाते , शौचालय आदि जैसी सुविधाएं दलितों , पिछड़ों , वंचितों तथा आदिवासियों को भी मिलें । उनिोंने कहा कि वंचित वगगों की कई पीलढ़्ां बुनियादी सुविधाओं की व्वसथा करने में ही बर्बाद हो गईं । 2014 के बाद सरकार उन वगगों तक पहुंची जहां कोई संभावना नहीं थी और उनिें देश के विकास में भागीदार बनाया । मुफत राशन , मुफत इलाज , पकके घर , शौचालय और उज्विा गैस कनेकशन जैसी योजनाओं के सबसे बड़े लाभाथटी वंचित वर्ग के लोग हैं । हम इन योजनाओं की पूर्ति के लक्् के साथ काम कर रहे हैं । उनिोंने संतोष व्कत किया कि कल्ाणकारी योजनाएं दलितों , वंचितों और पिछड़े समुदायों तक पहुंच रही हैं और यह उनिें भावुक कर देता है क्ोंकि वह उनसे अलग नहीं हैं और वह उनमें अपना परिवार देखते हैं ।
प्रधानमंत्ी मोदी ने खानाबदोश और अर्ध-
खानाबदोश समुदायों के लिए योजनाओं और सफाई कर्मचारियों के लिए नमसते योजना का भी उलिेख करते हुए कहा कि सिर पर मैला ढोने की अमानवीय प्रथा के उनमूिन के साथ ही 60,000 पीलड़तों को वित्ी् सहायता दी गई है ताकि वह सममान का जीवन फिर से जी सकें । उनकी सरकार अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन् पिछड़ा वर्ग के समुदायों को सशकत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । विभिन्न संसथानों द्ारा उनिें प्रदान की जाने वाली सहायता पिछले दस वरगों में दोगुनी हो गई है । 2024 में अनुसूचित जाति समुदाय के कल्ाण के लिए लगभग 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए प्रदान किए हैं । पिछली सरकारों के दौरान लाखों और करोड़ों रुपये केवल घोटालों से जुड़े थे । लेकिन अब धन को दलितों और वंचितों के कल्ाण और देश के विकास के लिए खर्च किया जा रहा है ।
उनिोंने अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन् पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए छात्वृलत् बढ़ाने , मेडिकल सीटों के अखिल भारतीय कोटा में अन् पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरलक्त करने , नीट परीक्ा में अन् पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उचित
सथान बनाने और वंचित समुदायों के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रवासी छात्वृलत् की सहायता का उलिेख करते हुए कह कि इन वगगों के लोग विदेश में मासरर और पीएचडी की डिग्ी हासिल करें । उनिोंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को विज्ान से संबंधित विषयों में पीएचडी करने में सहायता के लिए नेशनल फैलोशिप की राशि भी बढ़ा दी गई है । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल गया है ।
प्रधानमंत्ी मोदी ने मुद्ा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद् सरकार वंचित वगगों के युवाओं के रोजगार और सवरोजगार को भी प्राथमिकता दे रही है , जिसने अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन् पिछड़ा वर्ग के समुदायों सहित गरीबों को लगभग 30 लाख करोड़ रुपये की वित्ी् सहायता प्रदान की है । उनिोंने सरैंडअप इंडिया योजना और वेंचर कैपिटल फंड योजना का भी लजरि किया जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों में उद्यमिता को बढ़ावा देती है । प्रधानमंत्ी मोदी ने कहा कि दलितों के बीच उद्यमिता को ध्ान में रखते हुए उनकी सरकार ने आंबेडकर सामाजिक नवाचार और इनक्ूबेशन मिशन भी शुरू किया है ।
प्रधानमंत्ी ने दलित और वंचित समुदायों के लाभ के लिए नीतियों का उलिेख करते हुए कहा कि यह वंचितों को सममान और न्ा् प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है । मोदी आपको यह गारंटी देता है , आने वाले पांच वरगों में वंचित वर्ग के विकास और सममान का यह अभियान और तेज होगा ।
जानकारी हो कि वंचित वगगों को ऋण सहायता के लिए पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल वंचितों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है । यह एक परिवर्तनकारी पहल है , जिसका उद्ेश् समाज के सबसे वंचित वगगों का उतथान करना है । देश भर में पात् व्सकत्ों को ऋण सहायता प्रदान की जाएगी और बैंकों , गैर बैंकिंग वित्ी् कंपनियों ( एनबीएफसी ) -सूक्म वित्ी् संसथाएं ( एमएफआई ) और अन् संगठनों के माध्म से सुविधा प्रदान की जाएगी । �
8 ekpZ 2024