March 2024_DA | Page 7

दलितों , पिछड़ों और वंचित वगगों के कल्ाण के लिए प्मतबद्ध हरै सरकार : प्धानमंत्ी मोदी yks

कसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्ी नरेनद् मोदी ने सामाजिक उतथान एवं रोजगार आधारित जनकल्ाण ( पीएम-सूरज ) राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ करके वंचित वगगों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता को सवीकृत दे दी है । इस अवसर पर प्रधानमंत्ी मोदी ने अनुसूचित जाति , पिछड़ा वर्ग और सवचछता कार्यकर्ताओं सहित वंचित समूहों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की ।
प्रधानमंत्ी मोदी ने अपने संबोधन में 470 जिलों के लगभग तीन लाख लोगों की वर्चुअल माध्म से उपससथलत का उलिेख करते हुए कहा कि देश दलितों , पिछड़ों और वंचित वगगों के कल्ाण की दिशा में एक और बड़ा अवसर देख रहा है । आज का अवसर वंचित वगगों को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है । उनिोंने भारत के 500 अलग- अलग जिलों के वंचित वगगों के एक लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 720 करोड़ रुपए की वित्ी् सहायता अंतरित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों के दौरान प्रत्क् लाभ अंतरण की ऐसी प्रणाली अकलपनीय थी । उनिोंने बताया कि पीएम सूरज पोर्टल समाज के वंचित वगगों को अन् सरकारी योजनाओं से प्रत्क् लाभ अंतरण के समान और बिचौलियों , आयोगों और सिफारिशों से मुकत वित्ी् सहायता प्रदान करेगा । उनिोंने कहा कि सेवाओं का विसतार अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन् पिछडा वर्ग के साथ-साथ वंचित वगगों के कल्ाण ekpZ 2024 7