July 2025_DA | Page 42

समाचार सार

कचरा बीनने वाियों की प्रोफाइलिथिग के लिए राष्ट्व्यापी डिजिटल एप्लिके शन

पर्यावरण दिवस-2025 के अवसर पर, सामाजिक नयाय एवं अधिकारिता विशव

मंत्रालय( एमओएसजेई) ने राजधानी दिलली में नमसते योजना के तहत कचरा बीनने वालों की प्रोफाइलिंग हेतु एक राषट्रवयापी डिजिटल एपलीकेशन-वेसट पिकर एनयूमरेशन ऐप-जारी करके पर्यावरणीय नयाय एवं श्वमकों की गरिमा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । काय्मरिम में केनद्रीय सामाजिक नयाय एवं अधिकारिता राजयमंत्री बी. एल. वर्मा, सामाजिक नयाय एवं अधिकारिता विभाग( डीओएसजेई) के सचिव अमित यादव, वरिषठ आर्थिक सलाहकार श्ीमती योगिता सवरूप, यूएमसी की संसथापक एवं निदेशक सुश्ी मकनवता बराडी तथा एनएसकेएफडीसी के प्रबंध निदेशक पी. के. सिंह ने भाग लिया ।
कचरा बीनने वालों की प्रोफाइलिंग के लिए राषट्रवयापी डिजिटल एकपलकेशन गत 5 जून को जारी किया गया । कचरा बीनने वालों को शामिल करने के साथ, नमसते का लक्य अब 2.5 लाख
वयक्तयों की गणना करना है और उनहें औपचारिक पहचान, सामाजिक सुरक्षा, कौशल विकास एवं सामूहिक सशक्तकरण प्रदान करना है । यह ऐतिहासिक कदम औपचारिक रूप से कचरा बीनने वालों को भारत की चरिीय अर्थवयवसथा के महतवपूर्ण अंग के रूप में मानयता देता है और इसका लक्य इन श्वमकों को कामकाज की सुरक्षित पररकसथवतयां, अधिकारों तक बेहतर पहु ंच और दीर्घकालिक आजीविका सुरक्षा प्रदान करना है । विसतारित नमसते योजना का लक्य कचरा बीनने वालों को पेशेवर फोटो पहचान पत्र जारी करना, आयुषमान भारत( पीएम-जेएवाई) के तहत सवासथय बीमा प्रदान करना, पीपीई किट, कौशल विकास और पूंजीगत सकबसडी सुलभ कराना, 750 सूखा कचरा संग्ह केनद्रों( डीडबलयूसीसी) का प्रबंधन करने हेतु कचरा बीनने वालों के समूहों को मजबूत करना, कचरा बीनने वालों को औपचारिक शहरी प्रणालियों में मानयता देकर और उनहें शामिल करके केंद्र सरकार एक अधिक समावेशी, नयायसंगत एवं
पर्यावरण के अनुककूल सवचछता संबंधी इकोसिसटम के निर्माण की दिशा में कदम उठाना है । काय्मरिम के दौरान, कचरा बीनने वालों की गणना संबंधी ऐप के औपचारिक शुभारंभ के साथ-साथ दो प्रमुख‘ ज्ञान’ उतपाि रिमशः रिसोर्स गाइड: मेनसट्रीवमंग वेसट पिकर कलेक्टवस एज सर्विस डिलीवरी पार्टनर्स और चावटिंग चेंज: सोशियो- इकलॉनोमिक इनसाइरस इनटू इंडियाज सैनिटेशन वर्कफोर्स( 2023-2025) भी जारी किए गए । नेशनल ए्शन फलॉर मैकेनाइजड सैनिटेशन इकोसिसटम( नमसते) वर्तमान में सवरिय एक केनद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे सामाजिक नयाय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय( एमओएचयूए) द्ारा संयु्त रूप से वरियाकनवत किया जा रहा है । इसमें एनएसकेएफडीसी सीवर एवं सेकपटक टैंक कर्मचारियों( एसएसडबलयू) के लिए कार्यानवयन एजेंसी है । जून 2024 में इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें कचरा बीनने वालों को भी शामिल कर दिया गया ।
42 tqykbZ 2025