laokn
वंचितों की सेवा का संकल्प ही है सच्ा सामाजिक न्ाय राष्ट्र पति श्ीमती द्रौपदी मुर्मु
Hkk
रत की राषट्रपति श्ीमती द्रौपदी मुर्मु ने 18वीं लोक सभा के गठन के बाद संसद में दिए अपने अभिभार्ण में सभी नव निर्वाचित सदसयों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशसेवा और जनसेवा का सौभागय बहुत कम लोगों को मिलता है । विशवास है कि सभी निर्वाचित सांसद राषट्र प्रथम की भावना के साथ अपना दायितव निभाएंगे और 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्ाओं की पूर्ति का माधयम बनेंगे । उनहोंने कहा कि बाबा साहब डा . भीमराव आंबेडकर का मानना था कि किसी भी समाज की प्रगति समाज के निचले तबकों की प्रगति पर निर्भर करती है । पिछले दस वर्षों में राषट्र की उपलकबधयों और विकास का आधार गरीब का सशक्तकरण रहा है । सरकार ने पहली बार गरीब को यह अहसास करवाया कि सरकार उसकी सेवा में है । कोरोना के कठिन समय में सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफत राशन देने के लिए पीएम गरीब कलयाण अन् योजना शुरू की । इस योजना का लाभ उन परिवारों को भी मिल रहा है जो गरीबी से बाहर निकले हैं , ताकि उनके कदम वापस पीछे न जाएं । इसी तरह सवचछ भारत अभियान ने भी गरीब के जीवन की गरिमा से लेकर उसके सवास्थय तक को राषट्रीय महतव का लवर्य बनाया है । पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए । यह प्रयास आशवसत करते हैं कि देश आज महातमा गांधी के आदशषों का सच्े अथषों में अनुसरण कर रहा है । tqykbZ 2024 5