Grasshopper April-May Issue | Page 23

क�ग� : �क�ित की इस अदा पर हर कोई िफदा

भा

रत का �कॉटल�ड कहा जाने वाला क�ग� कना�टक क� बेहतरीन पय�टन �थल� म� से एक है । ये कना�टक क� दि�ण प��चम भाग म� प��चमी घाट क� पास एक पहाड़ पर बसा िजला है जो समु� �तर से लगभग 900 मीटर से 1715 मीटर की ऊ�चाई पर है । यह �थान अपनी ह�रयाली क� कारण मशहूर है , यहां की सुंदर घािटयां , पहािड़यां , कॉफी क� बागान , चाय क� बागान , संतरे क� पेड़ और तेजी से बहने वाली निदयां , पय�टक� का मन मोह लेती है । पय�टक यहां आकर पूव� और प��चमी ढलान� क� स�दय� का लाभ उठा सकते ह� और यहां क� िदल थाम लेने वाले दृ�य� को िनहार सकते है ।
कहां घूम सकते ह�
यहां आकर आप पुराने मंिदर� , ईको पाक� , झरन� और स�चुरी की खूबसूरती म� देख सकते ह� । अगर आप क�ग� घूमने आए ह� तो अ�बे फॉ�स , ईरपु फॉ�स , मदीक�री िकला , राजा सीट , नालखंद पैलेस और राजा की गुंबद की सैर करना न भूले । क�ग� म� कई धािम�क �थल भी है िजनम� भागमंडला , ित�बती गो�डन मंिदर , ओमकारे�वर मंिदर और तालाकावेरी इनमे �मुख है । वाइ�ड लाइफ को पसंद करने वाले यहां की स�चुरी म� घूमकर बहुत मजा ले सकते ह� । यहां आकर आप ��िक�ग , गो�फ , एंगिलंग और �रवर राफिट�ग कर सकते ह� । ��िक�ग क� िलए पु�पािगरी िह�स , कोट�बे�ा , इ�गुथा�पा , िनशानी मो�� और तािडनाडामोल आिद �मुख ह� ।
राजा की सीट , क�ग� िजले म� मादीक�री म� सबसे मह�वपूण� �थल है । यह एक गाड�न है जहां मौसमी फ�ल िखलते ह� और यहां कई खूबसूरत झरने ह� । ये सभी झरने �यूिजक से चलते ह� , जो देखने म� बेहद सुंदर लगते ह� । बयालक��पे , भारत म� दूसरा सबसे बड़ा ित�बती �थल है िजसका �थान धम�शाला क� बाद आता है । यह क�शलनगर से 6 िकमी . की दूरी पर बसा है ।
��िग�र व�यजीव अभयार�य क�ग� से लगभग 60 िकमी . की दूरी पर है । यहां का जंगल बहुत घना है और हरे भरे पेड़� से िघरा हुआ है । यह �थान ��कस� क� िलए सबसे अ�छा �थान है ।
इसक� साथ ही अगर आप यहां घूमने आ ह� तो यहां का साउथ इंिडयन खाना भी बेहद लज़ीज बनता है ।
क�से पहुंच�
क�ग� का सबसे नजदीकी रेलवे � ट�शन मंगलौर , मैसूर या हसन है । वैसे क�रल क� थाला�सेरी और क�ूर भी यहां क� नजदीकी रेलवे �ट�शन� म� से एक है । यह �ट�शन , देश क� कई िह�स� से जुड़� हुए है । क�ग� का सबसे नजदीकी एयरपोट� मैसूर और मंगलौर है । यहां से मंगलौर एयरपोट� लगभग 168 िकमी . पड़ता है । मादीक�री से इस एयरपोट� की दूरी 140 िकमी . होती है । मैसूर एयरपोट� की क�ग� से दूरी 121 िकमी है ।

�कने की जगह

यहां कई �रजाट� ह� , जहां बेहतरीन सुिवधाएं ह� । िवराजपेट म� �लब मिह��ा का �रजाट� है । यहां क� पास का इलाका बटर�लाई क� िलए मशहूर है । इस �रजाट� को भी उसी आकार म� बनाया गया है । यहां �वीिमंगपूल , �पॉ जैसी सुिवधाएं भी ह� । इसक� अलावा द टमारा , ऑर�ज क��ी भी अ�छ� होटल ह� ।
फोटो : साभार कना�टक ट��र�म
April-May , 2018 g
21