कवर �टोरी
तवांग : सबसे सुहानी है यहां की भोर
कहां घूम सकते ह�
अ
अ�णाचल �देश की शु�आत भालुकपॉ�ग से होती है । भालुकपॉ�ग से पहले यानी असम म� नमेरी नेशनल पाक� है । बड� वॉिचंग क� शौकीन� क� िलए यह एक अ�छी जगह है । थोड़ी ही दूरी पर ितपी है , जो एिशया का सबसे बड़ा ऑिकड� घर है । 2,700 मीटर की ऊ�चाई पर ��थत बोमिडला वे�ट कम�ग िजले का हेड�वॉट�र है । चार� ओर फ�ली ह�रयाली और उसक� बीच सेब क� बागान , दूर तक जाती ऊ�ची-नीची पगड�िडय� को देखकर ऐसा लग रहा था मानो समय ठहर सा गया हो ।
बोमिडला से 40 िकलोमीटर की दूरी पर पाइन क� पेड़� से िघरी िदवांग नदी क� िकनारे बसा िदरांग एक खूबसूरत शहर है । िदरांग म� सेब क� बगीचे और बौ� मॉने��ी देखने वाला है । यहां एक गरम पानी का क��ड है । बौर ये कहा जाता है िक इस क��ड क� पानी से कई बीमा�रय� का इलाज होता है ।
तवांग म� देखने क� िलए मठ , पहाड़� की चोटी और झरने सिहत कई चीज� ह� , जहां बड़ी सं�या म� पय�टक आते ह� । तवांग क� क�छ �मुख आकष�ण म� तवांग मठ , सेला पास और ढ�र सारे जल�पात ह� , िजससे यह बॉलीवुड िफ�म� की शूिट�ग होती रहती है । तवांग मठ भारत का एक �तूप है , जो तवांग क�बे से 90 िकमी दूर है । यह इस �े� का सबसे बड़ा �तूप है । ऐसा माना जाता है िक इस �तूप का िनमा�ण 12व� शता�दी क� आरंभ म� एक मोनपा संत लामा �ाधार �ारा िकया गया था । त�तसांग मठ या टी मठ तवांग से क�वल 12 िकलोमीटर की दूरी पर ��थत है । यह अ�णाचल �देश क� सबसे पिव� बौ� धम��थलो म� से एक है , आप यहां भी घूमने जा सकते ह� । पानगंग त�ग �सो झील तवांग शहर से 18 िकमी दूर है , ये पय�टक� क� बीच का आकष�ण का क��� है । ब�ग ब�ग जल�पात यहां क� जांग क�बे से करीब 2 िकमी दूर तवांग-बोमिडला रोड पर है । सांगेसर झील त�तसांग मठ से 3 िकलोमीटर की दूरी पर ��थत है । यह एक बेहद ही खूबसूरत झील है । इस झील पर िफ�म कोयल क� एक नृ�य की शूिट�ग भी हुई थी । इसिलए आज यह माधुरी क� नाम से जानी जाती है ।
यहां कई झील , नदी और ऊ�चे-ऊ�चे जल�पात ह� । जब इनक� पानी म� नीले आकाश और बादल� की परछाई पड़ती है तो वो नजारा देखने लायक होता है । यहां क� बाजार� म� आपको पांरप�रक चीज� देखने को िमल जाएंग� । लकड़ी से बने सामान , बुने हुए काप�ट और बांस से बने बत�न की खूबसूरती देखने लायक होती है । यहां क� लोग� ने थनका प�िट�ग और हाथ से बने पेपर क� ज�रए भी काफी नाम कमाया है । लकड़ी से मुखौट� भी यहां क� खास ह� ।
�णाचल �देश क� सबसे प��चम म� ��थत तवांग िजला जादुई खूबसूरती क� िलए जाना जाता है । समु� तल से 10 हजार फीट की ऊ�चाई पर बसे इस िजले की सीमा उ�र म� ित�बत , दि�ण-पूव� म� भूटान और पूव� म� प��चम कम�ग क� सेला पव�त �ृंखला से लगती है । �ाक�ितक सुंदरता क� मामले म� तवांग बेहद समृ� है और इसकी खूबसूरती िकसी को भी लुभा सकती है । यहां सूरज की पहली िकरण सबसे पहले बफ� से ढकी चोिटय� पर पड़ती है और यह नजारा देखने लायक होता है । वह� सूरज की आिखरी िकरण जब यहां से गुजरती है तो पूरा आसमान अनिगनत तार� से भर जाता है ।
क�से पहुंच�
िद�ली से तवांग क� सफर म� लगभग 2000 िकलोमीटर बाद पहला पड़ाव गुवाहाटी है । तवांग की गुवाहटी से दूरी 537 िकलोमीटर है । अगर आप अपने वाहन से तवांग जा रहे है तो आपको एक रात बोमिदला म� �कना पड़�गा । इसी वजह से गुवाहाटी पूव��र भारत का �वेश �ार कहलाता है । इससे आगे तवांग तक लगभग 600 िकमी . का सफर सड़क का है । तंवाग म� तेजपुर सबसे नजदीकी रेलवे �ट�शन भी है , जो िक तवांग से करीब 160 िकमी दूर है । अगर आप हवाई या�ा करने की सोच रहे ह� तो तेजपुर एयरपोट� अ�छा िवक�प रहेगा । तेजपुर एयरपोट� कोलकाता , िद�ली और गुवाहाटी जैसे शहर� से जुड़ा हुआ है । एयरपोट� से तवांग पहुंचने का एक मा� ज�रए ट��सी है , िजसका िकराया 7 �पए �ित िकमी होता है ।
फोटो : साभार अ�णाचल �देश ट��र�म
होटल
तवांग म� आपको �ोनडब होम�ट� , होटल तवांग हॉलीड� , िस�ाथ� होटल , �मूला इन जैसे कई बेहतरीन होटल ह� जहां आपको आपक� बजट म� कमरे िमल जाएंग� । यहां हर तरह की सुिवधाएं भी होग� । g
20 April-May , 2018 , 2018