Feb 2024_DA-1 | Page 37

आयोग के पञास होतञा है । लेकिन फिलहञाि जममू-क्मीर में मौजूदञा कञानूनों के अनुसञार यह अधिकञार मुखय वनिञा्यचन अधिकञारी के पञास है । लोकसभञा में पञारित विधेयक के प्रञािधञानों के अनुसञार यह अधिकञार अब जममू- क्मीर के रञाजय चुनञाि आयोग के पञास होगञा ।
इसके सञाथ ही संविधञान ( जममू और क्मीर ) अनुसूचित जञावत आदेश ( संशोधन ) विधेयक-2024 , जिसमें जममू-क्मीर में अनुसूचित जञावत की सूची में " िञालमीवक " शञावमि हैं और संविधञान ( जममू और क्मीर ) अनुसूचित जनजञावत आदेश ( संशोधन ) विधेयक- 2024 पहाड़ी और तीन अनय जञावत को अनुसूचित जनजञावत कञा दजञा्य देतञा है , को भी संसद ने हरी झंडी दिखञा दी है । इस समबनध में केंद्र सरकञार कञा कहनञा है कि मोदी सरकञार एससी और एसटी मवहिञाओं , बच्चों और लोगों को समञानतञा
और न्याय की गञारंटी देती है । वृद्ध जनसंख्या . पहाड़ी भञाषी लोगों को चञार प्रतिशत आरक्ण दियञा गयञा है और अंतरराष्ट्रीय सीमञा पर रहने िञािे लोगों को भी आरक्ण दियञा गयञा है । इसके सञाथ ही विधेयक के मञाधयम से रञाजय की अनुसूचित जनजञावतयों की सूची में " गड्डा ब्राह्मण ", " कोली ", " पद्दारी जनजञावत " और " पहाड़ी जञातीय समूह " समुदञायों को शञावमि करने कञा प्रञािधञान कियञा गयञा है । विधेयक में संविधञान की अनुसूची ( जममू और क्मीर ) अनुसूचित जञावत आदेश-1956 में चुरञा , भंगी , बञालमीवक , मेहतर के सञाथ वाल्मिकी ( केवल केंद्र शञावसत प्रदेश जममू और क्मीर में ) को शञावमि करने कञा प्रञािधञान कियञा गयञा है ।
प्रधानमंत्ी मोदी पर गुज्जर-बक्करवाल और पहाडी समुदाय ने जताया भरोसा
रञाजय में जञारी बदिञाि की प्रकियञा के बीच प्रधञानमंत्ी नरेंद्र मोदी ने गत 22 फरवरी को एक बड़ी रैली को समबोवधत कियञा । प्रधञानमंत्ी मोदी की हुई रैली ने जममू-क्मीर में रञाजनीतिक समीकरणों में बदिञाि कञा संकेत दे दियञा है । उममीद के विपरीत गुज्जर- बककरिञाि और पहाड़ी समुदञाय ने रैली को लेकर विशेष दिलचसपी दिखञाई । नेशनल कॉनफेंस और पीपुलस डेमोरिेवटक पार्टी की रञाजनीतिक तञाकत कञा एक बड़ा आधञार इनहीं दो समुदञायों कञा वोट बैंक है ।
रैली के बञाद दोनों दलों को अपनी रणनीति नए सिरे से तय करने पर विचञार करनञा पड़ रहञा है । उनके लिए आगञामी लोकसभञा चुनञाि के लिए अपने उममीदिञार तय करनञा तक मुश्कि हो रहञा है । प्रधञानमंत्ी नरेनद्र मोदी की रैली में जुटी गुज्जर- बककरिञाि और पहाड़ी समुदञाय के लोगों की भीड़ के अिञािञा दोनों समुदञायों के कई वरर्ठ नेतञा , जो पीडीपी-नेकञां से संबध रखते हैं , वे भी रैली में मौजूद रहे । क्मीर में पहाड़ी एवं गुज्जर समुदञाय कञा वोट बड़ी संख्या में है । 2014 के विधञानसभञा चुनञाि में भञाजपञा ने जममू संभञाग में जिन सीटों पर हञार कञा मुंह देखञा थञा , उनमें से अधिकञांश गुज्जर और पहाड़ी प्रभुति िञािी थीं । प्रधञानमंत्ी मोदी की रैली में गुज्जर- बककरिञाि समुदञाय और पहाड़ी जञातीय समुदञाय की भञागीदञारी को देखते हुए भञाजपञा आगञामी लोकसभञा चुनञाि में यहञां पञांच में से कम से कम तीन सीटें जीतने की उममीद कर रही है । जममू और ऊधमपुर-डोडञा- कठुआ सीट पर भञाजपञा पहले ही अपनी जीत को लेकर आ्िसत नजर आती है । जममू में 2013 के बञाद प्रधञानमंत्ी की यह दूसरी रैली थी । �
iQjojh 2024 37