से मिले अपार समर्थन का परिणाम प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में दिखने लगा तो आम जनता ने इसकी सराहना की , पर कांग्ेस और उसके सहयोगियों ने इसे ्िीकार करने की आवशयकता नहीं महसूस की । प्रधानमंत्री नरेंरि मोदी ने ‘ सबका साथ और सबका विकास ’ का नारा दिया और उसी दिशा में बढ़ती हुई उनकी सरकार काम कर रही है । यह मोदी सरकार की नीतियां ही हैं , जिनके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि उनहोंने भारत जैसे लोकतंत्र में सरकार के कामकाज की पद्धति में आमूलचूल बदलाव किया और जनसरोकार से जुडी चुनौतियों से निपटने एवं सामानय लोगों की सम्या को मिटाने में लग गए । देश में बड़ी संखया में रहने वाली गरीब एवं दलित
जनता के कलयार से लेकर मोदी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में जाति-धर्म आधारित कथित विकास को पीछे छोड़कर हर जाति , धर्म या वर्ग के लोगों के समग् विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है । मोदी सरकार ने देश में सामाजिक समरसता की हरसंभव कोशिश की है और इसका प्रभाव देश के विकास पर भी पड़ा है । मोदी सरकार की ठोस उपलसबि यही है कि लोगों को यह भरोसा हुआ कि एक बड़े फैसले लेने की ताकत इस सरकार में है । साथ ही नरेंरि मोदी ने राजनीति की कार्यसंस्कृति को बदला है । भाजपा विरोधी दलों के पास विकासवादी एजेंडे की कोई काट नहीं है और न ही वह विकास के मुद्े पर जनता के सामने खुल कर आ पा रहे
हैं , पर आम जनता ने मोदी सरकार के विकासवादी एजेंडे को समझा और इसी का नतीजा कई राजयों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बनी भाजपा सरकार के रूप में देखा जा सकता है ।
2022 में जब भारत की जनता अपने प्रधानमंत्री नरेंरि मोदी का 72वां जनम दिन मना रही है , उस समय हर्ष का विषय यह रहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गणना देश के सबसे ताकतवर और कड़े निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्रियों में सबसे ऊपर होने लगी है । वह अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन चुके हैं । प्रधानमंत्री के रूप में उनहोंने दलित , गरीब और पिछड़ा वर्ग के उतथान के लिए जो निर्णय लिए और जो योजनाएं प्रारमभ की , उससे देश में परिवर्तन और बदलाव को ्पषट रूप से देखा जाने लगा है । नोटबंदी , डिजिटल क्ांति , प्रधानमंत्री जनधन योजना , आयुषमान भारत योजना , प्रधानमंत्री किसान सममान निधि योजना , उज्जवला योजना , प्रधानमंत्री गरीब कलयार अन् योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री जीवनजयोति और सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री मुरिा योजना , सुकनया समृद्धि योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , प्रधानमंत्री श्म योगी मानधन योजना , वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना , ्िचछ भारत , ्ि्थ भारत अभियान , ्टाट्डअप और मेक इन इंडिया जैसी कई योजनाओं के माधयम से प्रधानमंत्री मोदी ने दलितों , गरीबों और पिछड़े वर्ग की जनता के लिए उममीद के नए आयाम ्थातपर करके उनके सपनों को नयी उड़ान देने का काम किया है । राममंदिर का निर्माण और काशी विशिनाथ कोरिडोर ने हिनदू समाज में आशाओं के नए दीप जलाये हैं । दलित , पिछड़े और गरीब समाज की स्थतियों में सकारातमक बदलाव को अब महसूस किया जाने लगा है । ऐसे में हताश और निराश विपक्षी दल दलित समाज के विरुद्ध मुस्लमों द्ारा होने वाले अतयाचार पर कब तक आंख , कान और मुंह बंद करके बैठे रहेंगे और मुस्लमों का समर्थन करेंगे ? �
flracj 2022 13