eMag_Oct 2021-DA | Página 19

doj LVksjh

दलित समाज को अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे सेलिवरिटरीि

युवराज सिंह को अदालत की फटकार , सोनाली फोगाट को नोटिस मुनमुन दत्ा और युविका चौधरी पर लटक रही गिरफ्ारी की तलवार

सपना कुमाररी

l

दियों सरे समाज के दबरे — कुचिरे और शोषित — पीलड़त वर्ग को अपनी बदजुबानियों सरे जानरे — अनजानरे में आहत करनरे और उनहें नीचा दिखानरे का प्यास करनरे के मामलों को िरेकर अदालतों का रूख बरेहद सखत दिखाई पड़ रहा है । स्थलत यह है कि सफलता और लोकलप्यता के निरे में अभद्र बातें जुबान सरे निकालनरे और दलित समाज के बाररे में अ्वीकार्य बातें बोलनरे के मामिरे सामनरे आनरे के बाद भारतीय लककेट टीम के पूर्व उप — कपतान युवराज सिंह सरीखरे सरेलिलरिटी को भी अदालत सरे फटकार सुननी पड़ रही है और लोकलप्य टीवी धारावाहिक तारक मरेहता का उलटा चशमा में बबीताजी का दिलच्प किरदार निभानरेवाली मुनमुन दतिा सरे िरेकर प्लसद्ध अभिनरेत्ी युविका चौधरी को भी अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है ।
बदजुबानरी करके बुरे फं से युवराज सिंह
अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ अभद्र टिपपणी के मामिरे में हरियाणा के हांसी थाना शहर में दर्ज मामिरे को खारिज करनरे के लिए पूर्व लककेटर युवराज सिंह की ओर सरे दायर की गई याचिका पर बीतरे दिनों पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई । सुनवाई के दौरान वरिषठ अधिव्ता पुनीत बाली नरे युवराज सिंह की तरफ सरे परेि होकर हाईकोर्ट की बेंच के समक्ष कहा
कि वह इस मामिरे में एक रिजवाइंडर फाइल करना चाहतरे हैं । इसलिए उनहें समय दिया जाए । इस पर शिकायतकर्ता रजत कलसन के अधिव्ता अर्जुन शयोराण नरे कड़ा विरोध दर्ज कराया और मामिरे की सुनवाई ततकाि आरंभ कराए जानरे की मांग की । इस दौरान हाईकोर्ट की बेंच नरे सरकारी वकील सरे जांच का ्टेटस पू्छतरे हुए जानना चाहा कि ्या युवराज सिंह को जांच में शामिल किया गया है ? इस पर सरकारी वकील नरे बताया कि युवराज सिंह एक
बार जांच में शामिल हुए हैं । िरेलकन , उनहोंनरे जांच में सहयोग नहीं किया और न ही उसनरे अपना मोबाइल फोन पुलिस को सौंपा है । लिहाजा सरकारी वकील नरे भी इस मामिरे में युवराज को हिरसत में िरेकर उनसरे पू्छता्छ किए जानरे की बात कही ।
अदालत ने लगाई कड़ी फटकार शिकायतकर्ता के वकील , आरोपी युवराज
vDVwcj 2021 दलित आं दोलन पत्रिका 19