eMag_March2023_DA | Page 13

देश की गरिमा लगातार बढ़ती जा रही है । केंद्र में प्रधानमंत्ी नरेंद्र मोदी के नेत्रतव में लगातार दो बार भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद हताश विपक्ी नेता जहां देश के अंदर और बाहर दुषप्रचार में जु्टे हैं , वहीं प्रधानमंत्ी मोदी ने वैसशवक नेत्रतव को अपने वयवहार से जिस तरह प्रभावित किया है , उसी का परिणाम है कि भारत की आवाज को अब गंभीरता के साथ सुना जा रहा है ।
प्रधानमंत्ी मोदी के नेत्रतव में प्रारमभ हुई
देश की राजनीति पर धयान दिया जाए तो यह कहना गलत नहीं लगता कि सवतंत् भारत में पहली बार कोई ऐसा नेता जनता के सामने आया है , जिसने सत्ा संभालने के मधय उन मुद्ों और रणनीति को पीछे छोड़ दिया , जिस पर सवतंत् भारत की नींव ल्टकी हुई थी ।
प्रधानमंत्ी मोदी की अनेक ऐसी योजनाएं सामने आयी हैं , जो गरीबी का उनमूलन करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं । कमजोर वर्ग के लोगों की जिंदगी में जबदसत बदलाव लाने वाली ऐसी योजनाओं के रूप में प्रधानमंत्ी जन-धन योजना , प्रधानमंत्ी किसान सममान निधि योजना , प्रधानमंत्ी मुद्रा लोन योजना ,
वैसशवक नेत्रतव को भी नए सिद्धांत और नए उपायों पर विचार करने के लिए बाधय किया है । वैसशवक मंचों पर मानवता को नए ढंग से सामने रखने वाले प्रधानमंत्ी मोदी ने विकास के लिए नए और पर्यावरण के अनुकूल उपायों को अपनाने की पैरवी की है , तो मानवता के लिए बड़ा खतरा बन चुके आतंकवाद को कठोरता से निप्टने के लिए आवाज को बुलंद किया है । प्रधानमंत्ी मोदी के कायषों , वयवहार एवं संकलपों से आज समपूण्व विशव के नेता प्रभावित हुए हैं । कोरोना काल में भारत की बनाई गयी वैकसीन को हर जरूरतमंद देशों को पहुंचाने के संकलप की सिद्धि ने लाखों
भारत को जी-20 की अध्यक्षता का मौका ऐसे समय में मिला है , जब भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ’ मना रहा है ।
विकासवादी राजनीति के माधयम से जाति , वंश , तुष्टिकरण , सामप्रदायिकता , भ्रष्टाचार जैसी वषषों पुरानी बीमारियों का अंत हो रहा है । विकास के रूप में सामने आए नयी राजनीतिक वयवसिा को देश की जनता ने सवीकार किया है । भारत को सवतंत्ता मिलने के बाद अगर
प्रधानमंत्ी उज्वला योजना , आयुषमान भारत योजना , सवचछ भारत अभियान , मेक इन इंडिया , स्मार्ट लस्टी मिशन , सुकनया सम्रलद्ध योजना , प्रधानमंत्ी आवास योजना जैसी योजनाओं को रखा जा सकता है । यह सभी योजनाएं नगरों से लेकर ग्ामीण क्ेत् में रहने वाले गरीब , दलित और आदिवासी वर्ग के लिए वरदान सिद्ध हुई हैं । प्रधानमंत्ी मोदी द्ारा लायी गयी अनेक योजनाओं का मुखय उद्ेशय देश के नागरिको के जीवन-सतर में सुधार लाना है । पर्यावरण , ककृलष , उद्ोग , ऊर्जा , सुरक्ा , तकनीकि , नवाचार , अर्थवयवसिा , समाज कलयाण , अधोसंरचना , विज्ान , शिक्ा , सवासथय सहित शायद ही कोई ऐसा क्ेत् होगा , जहां परिवर्तन नहीं दिखाई देता होगा ।
वैकसलपक विकास की नयी द्रसष्ट से देश में हो रहे आमूलचूल परिवर्तन का प्रभाव वैसशवक सतर पर भी देखा जा सकता है । प्रधानमंत्ी मोदी की विकासवादी नीतियों ने
लोगों की जिंदगी बचायी है ।
भारत को जी-20 की अधयक्ता का मौका ऐसे समय में मिला है , जब भारत अपनी सवतंत्ता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘ आजादी का अम्रत महोतसव ’ मना रहा है । आगामी वषषों में भारत को एक वैसशवक महाशसकत के रूप में सिालपत करने के लिए ‘ पंच प्रण ’ के संकलप सामने रखने वाले प्रधानमंत्ी मोदी के नेत्रतव में जी-20 की अधयक्ता का मिला अवसर , समपूण्व विशव के लिए भारत में निवेश के मौकों को देखने , समझने और अपनाने के लिए प्रेरित करेगा , इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए । विशव के विकसित कहे जाने वाले देश महामारी के बाद कई आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है , इसके विपरीत प्रधानमंत्ी मोदी की दूरगामी नीतियों के कारण भारत की अर्थवयवसिा अपनी गति को बरकार रखे हुए हैं । यही कारण है कि विशव भारत की ओर एक सकारातमक उममीद के साथ देख रहा है । �
ekpZ 2023 13