doj LVksjh
राष्ट्रपति चुनाव : हमेशा हावी
हुई क्षेत्ीय अस्मिता गठबंधन पर भारमी पड़िमी रहमी है क्ेत्रीय अस्मिता विपक् की एकजुटता में हर बार लगमी है सेंध
सपना कुमारी
Hkk
जपानरीि राजग द्ारा राष्ट्रपति पद के लिए द्ौपदरी मुर्मू के रूप में आदिवासरी महिला का नाम आगे बढ़ाए जाने के बाद क्षेत्ररीय दलों के बरीच ऐसरी पसोपेश करी स्थति बन गई है जिसमें विपक्षरी एकता करी परिक्पना के धुरदे बिखर गए हैं । जहां एक ओर मुर्मू के गृह प्रदेश ओडिशा में सत्ारूढ़ बरीजू जनता दल ने मुर्मू को समर्थन देने का फैसला करके सबसे पहले विपक्षरी गठबंधन से अपना प्ला झाडने करी पहल करी वहीं दूसररी ओर झारखंड में सत्ारूढ़ जेएमएम इस कदर दुविधा में है कि उससे मुर्मू के समर्थन को लेकर हां या ना , कुछ भरी कहते नहीं बन रहा है । हालांकि द्ौपदरी मुर्मू के ्िजािरीर व ्िधमटी होने के नाते सोरेन पर उनका समर्थन करने को लेकर जो नैतिक , वैचारिक , सैद्धांतिक हरी नहीं बल्क सांगठनिक दबाव भरी है उससे उबरने के लिए गठबंधन धर्म करी अनदेखरी करके अपनरी राह अलग पकडने का विक्प नहीं अपनाना उनके लिए राजनरीतिक तौर पर आतमघािरी हरी साबित होगा । लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में क्षेत्ररीय दलों करी दुविधा करी यह कोई पहलरी स्थति नहीं है । इससे पहले भरी कई ऐसे वाकरे आए हैं , जब पार्टियों ने गठबंधन प्रतराशरी को वोट न देकर उनके प्रतिद्नद्वी के पक्ष में वोटिंग करी ।
गठबंधन धर्म पर हावी क्षेत्ीय अस्स्मता
साल 2007 को याद करें तो उस समय शिवसेना विपक्षरी एनडरीए गठबंधन का तह्सा थरी और उस वक़ि बाला साहेब ठाकरे के पास पाटटी करी कमान थरी । देश में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे थे और केंद् में सत्ासरीन यूपरीए ने महाराष्ट्र के जलगांव करी निवासरी प्रतिभा पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया था । तब शिवसेना ने महाराष्ट्र प्राइड के नाम पर यूपरीए करी उम्मीदवार प्रतिभा
पाटिल के पक्ष में वोटिंग करी और वह देश करी पहलरी महिला और मराठरी राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं । तब बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि देश करी आजादरी के बाद पहलरी बार महाराष्ट्र करी कोई नेता राष्ट्रपति बन सकिरी है , ऐसे में हम उनसे अलग कैसे रह सकते हैं । हमें पहलरी बार किसरी मराठरी को राष्ट्रपति बनाने का अवसर मिलां इसलिए हमाररी पाटटी ने एनडरीए में रहने के बावजूद उनके पक्ष में वोट देना उचित समझा ।
व्यक्तिगत सम्ंध भी महत्पूर्ण
30 tqykbZ 2022