eMag_July2022_DA | Page 25

जिस समुदाय के लोगों को पहले करी राजनरीतिक पार्टियां राष्ट्रपति जैसे पद का उम्मीदवार नहीं घोषित करिरी थीं , अगर आज भाजपा उसरी आदिवासरी समुदाय करी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनािरी है , तो इसे एक आपसरी समरूपता करी निशानरी के तौर पर देखा जाना
चाहिए ।
हमेशा की तरह फिर चौंकाया
राजनरीतिक विशलेिक और चुनावों में सिदे करने वालरी एक प्रमुख एजेंसरी से जुड़े हररीश टमटा कहते हैं कि द्ौपदरी मुर्मू के नाम को भाजपा
करी ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने करी पेशकश हैरान करने वालरी नहीं है । हररीश के मुताबिक भाजपा हमेशा से चौंकाने वाले हरी नाम सामने लेकर आिरी है । उनका कहना है कि द्ौपदरी मुर्मू के बहाने भाजपा ने दो चरीजों में ्पष्ट रूप से संदेश दिया है । एक तो भाजपा ने समाज के उस आदिवासरी समुदाय को अंतर्राष्ट्ररीय पटल पर सामने रखने करी कोशिश करी है , जो पूररी दुनिया में सबसे पिछड़े माने जाते हैं । भाजपा ने आदिवासरी समुदाय को तो जोडा हरी है , बल्क उसके साथ महिला आदिवासरी को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है । यह महिलाओं करी सश्ि क्षमता को भरी प्रदर्शित करते हुए अपनरी पाटटी से जोडने का एक तनकशचि तौर पर प्रयास है ।
बहुआयामी होगा प्रभाव
हररीश के मुताबिक द्ौपदरी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के राजनरीतिक मायने भरी तब्कुल ्पष्ट हैं । खासतौर से उड़ीसा में होने वाले विधानसभा के चुनावों से लेकर मधरप्रदेश , झारखंड , छत्तीसगढ़ और राज्थान जैसे आदिवासरी बाहु्र इलाकों में जहां पर आदिवासियों करी अधिकता है , उनसे सरीधे कने्ट किया है । इसके अलावा पूिवोत्र में भरी मिजोरम जैसे राजरों में जहां आदिवासियों करी बहुलता है उनसे भरी सरीधे कने्ट करने करी पूिवोत्र के राजरों में भरी एक कोशिश मानरी जा सकिरी है । हररीश कहते हैं कि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रपति पद पर संभवतया दक्षिण से कोई वरक्ि भाजपा करी ओर से प्रतराशरी बनेगा । ्रोंकि आगामरी लोकसभा के चुनावों के लिहाज से दक्षिण भारत के प्रतराशरी को सामने लाकर वहां के राजनरीतिक समरीकरणों को साधा जा सकता था । लेकिन भाजपा ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवाररी में इस तररीके का न कोई प्रयास किया और न हरी उम्मीदवाररी में इसका कोई अ्स झलकता है । राजनरीतिक विशलेिकों का सरीधा-सरीधा मानना है कि द्ौपदरी मुर्मू के नाम के साथ भाजपा ने राजनरीतिक और सामाजिक समरीकरणों को बखूबरी साधा है । �
tqykbZ 2022 25