doj LVksjh
जमशेदपुर महिला कालेज को विशितिद्यालय के रूप में अपग्ेड किया गया । द्ौपदरी मुर्मू पहलरी राजरपाल थीं , जिनहोंने क्िूरबा गांधरी बालिका विद्यालयों में जाकर वहां पढ़ाई कर रहीं छात्राओं करी सम्राओं को जानने का प्रयास किया । साथ हरी उनकरी सम्राओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सखि तनददेश दिए । राजरपाल के रूप में द्ौपदरी मुर्मू ने अपनरी हरी सरकार द्ारा विधानसभा से पारित कराई गई सरीएनटरी-एसपरीटरी में संशोधन से संबंधित विधेयक लौटाया । इतना हरी नहीं , उनहोंने वर्तमान सरकार में जनजािरीर परामर्शदात्ररी समिति ( टरीएसरी ) के गठन से संबंधित फाइल भरी लौटाई । हालांकि राजर सरकार ने बाद में इसमें संशोधन कर उसमें राजभवन करी भूमिका हरी खतम कर दरी । वर्तमान राजरपाल ने भरी विधि परामर्श लेने के बाद टरीएसरी के गठन को गलत ठहराया है । 2018 में राजधानरी से सट़े खूंटरी जिले में पतथलगड़ी समर्थकों ने सरकाररी सुविधाओं को लेने से इंकार कर दिया । सरकार से मिलने वालरी सुविधाओं का बहिष्कार कर दिया । पतथलगडरी समर्थकों के साथ प्रशासन करी भिड़ंत के बाद ततकालरीन गवर्नर द्ौपदरी मुर्मू ने पहल कर उनहें बात करने राजभवन आने का आमंत्रण दियाl कररीब 500 से अधिक समर्थक और ग्ाम प्रधान गाड़ियों से राजभवन आए । उनहोंने राजरपाल से मुलाकात करी । उस मुलाकात में मुर्मू ने उनहें संविधान के प्रति विशिास जताने करी अपरील करी । साथ हरी उनहें आंदोलन वापस लेने करी भरी कहा । उनकरी अपरील के बाद आंदोलन शांत हुआ था ।
उम्ीदें आसमान पर
यह सर्वविदित तथर है कि द्ौपदरी मुर् मू निष्पक्ष निर्णय लेिरी हैं । इसकरी मिसाल वे भाजपा के हरी रघुवर दास करी पिछलरी सरकार में सरीएनटरी-एसपरीटरी ए्ट में संशोधन के प्र्िाि को लौटाकर कर पेश कर चुकरी हैं । उम्मीद करी जा रहरी है कि उनके राष्ट्रपति बनने से पेसा कानून प्रभािरी होगा । साथ हरी सरना धर्मकोड को लेकर भरी पहल करी उम्मीद बंधरी है । वा्िि में देखा जाए तो जल , जंगल , ज़मरीन पर जनजातियों का अधिकार सुतनकशचि करने के लिये पेसा कानून लागू किया गया है , लेकिन इससे आदिवासियों को विशेष लाभ नहीं हुआ । अब पहलरी बार आदिवासरी राष्ट्रपति बनने पर पेसा ( पंचायत ए्सटेंशन टू शिड्ू्ड एरिया ए्ट 1996 ) कानून के सश्ि बनने , जनगणना प्रपत्र में सरना धर्मकोड , पांचवीं और छठीं अनुसूचरी के राजरों के साथ केंद् सरकार का समनिर प्रभावशालरी बन सकेगा । �
' देश के द्लए जो कु छ कर सकूं गी , वह करं गी ' — द्रौपदी मुर्मू
jk
ष्ट्रपति बनने के बाद देश के लिए मैं जो कुछ कर सकूंगरी , वह करूंगरी , ्रोंकि मेरा आगे-परीछ़े कोई नहीं है । मेररी एक बेटरी है , जो सर्विस करिरी है , उसका मुझ पर कोई भार नहीं । मेररी
जिंदगरी सादरी है । अगर मैं अचछा नहीं बन पाई तो बुरा भरी नहीं बनूंगरी । एक आदिवासरी महिला को राष्ट्रपति के पद करी उम्मीदवार बनाकर एनडरीए ने अपनरी नरीति ्पष्ट कर दरी है । एक आदिवासरी महिला के रूप में कभरी नहीं
10 tqykbZ 2022