eMag_Aug2022_DA | Page 50

fjiksVZ

बुंदेलखंड विवि में स्ाहपत होगमी

डॉ . आं बेडकर शोधपमीठ बाबा साहेब व एससी से जुड़े विषयों पर होगा शोधकार्य

दलित आंदोलन पवरिका ब्यूरो la

विधान निर्माता डॉ . भीमराव आंबेडकर के नाम से बुंदेलखंड में शोधपी्ठ ्थातपत होने जा रही है । केंद् सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से यह शोधपी्ठ ्थातपत होगी । यहां पर शोधाथटी बाबा साहेब एवं अनुसूचित वर्ग से संबंधित विषयों पर शोध कर सकेंगे । संभाग में उनके नाम पर यह पहली पी्ठ होगी ।
छतरपुर में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्ािय छतरपुर महाराजा ्रिसाल बुंदेलखंड
विशवतवद्ािय छतरपुर में ज्द ही आंबेडकर शोधपी्ठ की ्थापना होगी । यहां ज्द ही छारि एवं शोधाथटी , डॉ्रर आंबेडकर व अनुसूचित वर्ग से जुड़े विषयों पर शोध कर सकेंगे । शोध पी्ठ का संचालन विशवतवद्ािय कैमपस में ही होगा । यह पी्ठ सामाजिक नयाय विभाग से वित्ीय सहायता प्रापत होगी । पी्ठ में एक प्रोफेसर और एक असिस्‍टेंट प्रोफेसर की प्रतिनियुक्त होने वाली है इसके अलावा अन्‍य स्‍टाफ भी मिलेगा । पी्ठ के संचालन एवं अन्‍य सभी तरह की वयव्थाओं के लिए सामाजिक नयाय विभाग से अलग से बजट जारी किया जाएगा । आंबेडकर शोध पी्ठ का कार्यक्षेरि
संपूर्ण बुंदेलखंड रहेगा ।
अन्‍य शोध पमीठ से अलग और अनूठमी होगमी यह पमीठ
विवि प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार इस शोध पी्ठ में संविधान निर्माता समिति के अध्‍यक्ष डॉ . भीमराव आंबेडकर के साहितय , उनके जीवन चरररि , संविधान निर्माण में योगदान , आजादी में उनके योगदान , अनुसूचित वर्ग के हालात , उनकी शिक्षा , समस्‍याएं एवं उत्‍थान जैसे अन्‍य विषयों पर छारि शोध कार्य कर सकेंगे । बताया गया है कि पी्ठ के लिए जल्‍द ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी । �
50 vxLr 2022