अंबेडकर की प्रतिमा को गत 16 अगसत की रावत् में बाइक सवार अराजक ततिों ने तोड़ दिया । प्रतिमा तोड़ने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई और फिर यह खबर हवा की तरह गांव सहित पूरे क्षेत् में फ़ैल गयी । घटना के कुछ समय बाद ही दलित वर्ग के लोगों के साथ ही बसपा कार्यकत्ा्षओं की भीड़ जुटने लगी । मौके पर पहंचे लोगों ने मूर्ति तोड़े जाने की घटना की विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया । जनता के गुससे और प्रदर्शन को देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और उनहोंने रातों-रात
प्रतिमा को बदलकर भीड़ का गुससा सांत कराया । सहसो थानाधयक्ष ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के आशिासन पर मामला शांत हुआ ।
बसपा जिलाधयक्ष मनोज कुमार दोहरे ने बताया कि गत 16 अगसत की रावत् समय करीब साढे गयारह बजे एक बाइक पर सवार तीन से चार अज्ात अराजक ततिों ने गांव के बाहर मुखय सड़क मार्ग किनारे बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की लगी प्रतिमा का हाथ व सिर तोड़ दिया । प्रतिमा टूटने की आवाज सुनकर दौड़े पड़ोवसयों ने घटना की जानकारी क्षेत् सहित प्रदेश के नेताओं को दी , तो कार्यकर्ताओं में आक्रोश वयापत हो गया । कुछ ही समय में क्षेत्ीय कार्यकर्ता घटनासिल पर एकवत्त हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को बाबा साहब की नई प्रतिमा सिावपत कराते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ दंडातमक कार्रवाई करने का आशिासन देकर शांत किया ।
पुलिस आरोपितों की तलाश में क्षेत् में लगे
सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है । पुलिस ने जिलाधयक्ष मनोज दोहरे की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की । इधर क्षवतग्सत बाबा साहब की प्रतिमा नदी में विसर्जन के लिए संबंधित थाने ले जाई गई ।
सहसों थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शक के आधार पर दो व एक अज्ात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है , आगे की कार्रवाई की जा रही है । यह कोई पहला मौका नहीं है जब चंबल इलाके में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा गया है l इससे पहले भी साल 2017 में संविधान निर्माता की मूर्ति को तोड़ा गया था । बसपा जिला सचिव ब्जेंद्र धनबई ने बताया कि 2017 में भी कुछ अज्ात लोग मुंह बांध कर आए और उनहोंने बाबा साहब के एक हाथ को तोड़ दिया था । उस समय ग्ामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था । लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है और एक बार फिर अज्ात लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ दिया और पुलिस मामले को दबाने में लगी है । �
vxLr 2023 19