doj LVksjh
सरकार से लाभालनित होने वाले करोड़ों लोगों में पैदा हुआ नया विशिास , आपकी बार चुनाव में मोदी विरोधियों की चिंता का सबसे बड़ा कारण है ।
सत्ा हथियाने के लिए एकजुट हुए विपक्षी दल
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्ी मोदी को किस तरह से पराजित किया जाए और सत्ा हथियाकर अपने हितों को पूरा करने के लिए कांग्ेस सहित 26 राजनीतिक दल एकजुट हो चुके हैं । विपक्ष ने अपना गठबंधन करके मोदी सरकार को निशाना बनाना प्रारमभ कर दिया और इसके लिए मोदी
सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं , विपक्ष की टूल किट सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक समाचार फैला रही है और जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ और गलत तथयों का सहारा लिया जा रहा है । जाति-धर्म , आरोप-प्रतयारोप और मोदी सरकार के खिलाफ तमाम नकारातमक और तीखे प्रचार के बावजूद , विपक्षी दल देश की करोड़ों जनता में पैदा हुए नए विशिास को तोड़ने में असफल साबित हो रहे हैं । इस असफलता से पैदा होने वाले क्षोभ को विपक्षी दलों के नेताओं द्ारा दिए जा रहे बयानों में देखा जा सकता हैI भाजपा विरोधी सभी राजनीतिक दल एक बेमेल गठबंधन बनाकर दावा कर रहे हैं कि मोदी सरकार को
अबकी बार वह हटा कर ही दम लेंगे । लेकिन सच यह भी है कि चुनाव के लिए सज रहे मैदान में जाने से पहली ही पूरा विपक्ष दो खेमों में बंट गया हैI एक खेमा जहां कांग्ेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ने की तैयारी में है , वही दूसरा खेमा गठबंधन की राजनीति में कांग्ेस से दूरी बना कर चल रहा है । आखिर प्रधानमंत्ी मोदी को हटाने का नारा देने के लिए विपक्षी दल कयों एकजुट हो रहे हैं और उनकी समसया कया है ? यह सवाल सितंत्ता के बाद 65 वर्ष तक विकास से दूर रह कर सिर्फ वोट बैंक के लिए इसतेमाल किए गए दलित , गरीब और पिछड़ी जनता आबादी के सामने खड़ा हो गया है ।
10 vxLr 2023