doj LVksjh
राजस््ान के नए मुखयमंत्री एवं उप मुखयमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदरी
राजस्ान राजय में मुखयमंत्री वंसुधरा राजे के नेतृतव
वाली सरकार 2013 में 163 सी्ट जीतकर सत्ता में आई थिी । उस समय कांग्ेस जोकि 2008 से सत्ता संभाल रही थिी , उसे सिर्फ 21 सी्ट हासिल हुई थिी । वो्ट प्रतिशत में अगर इस हार-जीत को देखा जाए तो भाजपा को 2013 में 45.17 एवं कांग्ेस को 33.31 प्रतिशत वो्ट मिला थिा । 2013 में निवर्तमान मुखयमंत्री वंसुधरा राजे को ददूसरी बार सत्ता मिली थिी । लेकिन 2018 में कांग्ेस ने राजय में जीत हासिल करके अपनी सरकार बनाई । राजस्थान विधानसभा में 200 सी्टें हैं । 2018 में 199 सी्टों के लिए हुए चुनाव में कांग्ेस पार्टी ने 99 + 1 ( गठबंधन ) सी्टें जीत कर कांग्ेस नेता अशोक गहलोत ने तीसरी बार मुखयमंत्री पद की शपथि ली । लेकिन उनका पांच वर्ष का कार्यकाल आपसी उठाप्टक , अंतर्विरोध , घो्टाले , मुस्लम तुष्टिकरण , दलित- पिछड़े-वनवासी एवं गरीब जनता के हितों की अनदेखी के लिए याद किया जाएगा । लेकिन
यहां धयान देने लायक तथय यह भी कि 2019 के लोकसभा चुनाव मे राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के कायमों के आधार पर 25 लोकसभा सी्टों पर भाजपा को जीत दिलाई थिी ।
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सी्टें हैं । इनमें 142 सी्ट सामानय , 34 सी्ट अनुसदूदरत जाति और 25 सी्ट अनुसदूदरत जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं । 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्ेस के तमाम वादों और दावों को दरकिनार करते हुए 115 सी्टों पर भाजपा उममीदवारों को चुना । इनमें दलित वर्ग के 22 उममीदवार एवं वनवासी वर्ग के 12 उममीदवार शामिल हैं , जिनहें जनता ने चुन कर विधानसभा में भेजा है । इस चुनाव में भाजपा का वो्ट शेयर 41.69 प्रतिशत रहा , जबकि पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 38.77 प्रतिशत थिा , अथिा्मत भाजपा का वो्ट प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले 2.92 प्रतिशत अधिक है ।
राजय में अबकी बार भाजपा की स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थिे । कुछ
लोग जहां खराब स्थिति के लिए भाजपा संगठन में फैले असंतोष को कारण बताते दिख रहे थिे , वही कुछ लोग वसुंधरा राजे की नाराजगी से होने वाले नुकसान की चर्चा करते हुए भाजपा आलाकमान पर राजय के वरिषठ नेताओं की अनदेखी करने का आरोप भी लगा रहे थिे । लेकिन ऐसे तमाम दावों की हवा चुनाव परिणाम आने के साथि ही निकल गई और सच सभी के सामने ्वतः आ गया । राजय के चुनाव परिणाम से ्पष्ट कर दिया कि भाजपा के हाथिों में सत्ता आने के बाद गरीब , दलित , वनवासी , महिलाओं सहित समाज के अनय सभी वगमों का भाजपा के प्रति विशवास बना हुआ है और जनता के लिए एक विशवसनीय सरकार सिर्फ भाजपा ही दे सकती है ।
भाजपा की जीत के लिए जो कारण मुखय रूप से जिममेदार माने जा रहे हैं , उनमें मुखय रूप से राजय में भाजपा द्ारा गु्टबंदी के रोग पर अंकुश लगाना शामिल है , वहीं कांग्ेस पदूव्म मुखयमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश अधयक्ष सचिन
22 fnlacj 2023