राहुल गांधी की अकल बंद है या फिर वह वासतव में अकल मंद वयषकत हैं ।
राष्ट्रीय सवयं सरेवक संघ , डॉ भीम राव आंबरेडकर और वीर सावरकर को लरेकर कांग्रेस के नरेता जिस तरह सरे बयानबाजी करतरे हैं , वह न तो उचित हैं और न ही उसकी अकल को वासतव में प्रदर्शित करता है । ऐसा लगता है कि सिर्फ एक वर्ग विशरेष के वोट हासिल करनरे के लिए कांग्रेस के नरेता इस तरह के बयान दरेतरे हैं , जिससरे हिनदू समाज में क्ोध के भाव पैदा होतरे हैं । कांग्रेस के नरेताओं को यह जानकारी ही नहीं है कि राष्ट्रीय सवयं सरेवक संघ , डॉ आंबरेडकर और वीर सावरकर नरे ही हिनदू समाज को एकजुट करके प्राचीन भारत की भूमि की अषसमता को बचायरे रखनरे का कार्य किया । इस समबनध में डॉ बालककृष्ण शिवराम मुंजरे के योगदान को कभी भी हिनदू समाज नकार नहीं सकता है ।
कौन थे डॉ बालकृ ष्ण शिवराम मुंजे
डॉ बालककृष्ण शिवराम मुंजरे दरेश के एक ऐसरे सवतंत्ता सरेनानी िरे , जो वीर सावरकर के गुरु िरे और उनकी हिनदू महासभा के गठन में अहम् भूमिका थी । वह सवयं हिनदू महासभा के सदसय
िरे और फिर 1927 में अखिल भारत हिनदू महासभा के अधयक् भी रहरे । डॉ मुंजरे का जनम 1872 में मधय प्रानत ( वर्तमान में छत्ीसगढ़ ) के बिलासपुर में हुआ था । उनहोंनरे 1898 में मुमबई में ग्ांट मरेतडकल कॉलरेज सरे मरेतडकल डिग्ी ली । फिर मुमबई नगर निगम में चिकितसा अधिकारी के रूप में काम करनरे लगरे । सैनय जीवन में उनकी गहरी रुचि के चलतरे वो सरेना में कमीशन अधिकारी बन गए । सरेना की
चिकितसा शाखा उनहोंनरे दतक्ण अफ्ीका में बोअर युद्ध में भाग लिया । जब 1907 में सूरत में कांग्रेस के अधिवरेशन में नरम दल और गरम दल के बीच विरोधाभास पैदा हुआ , उस समय डॉ मुंजरे नरे बाल गंगाधर तिलक का समर्थन किया । तिलक के करीबी रहरे डॉ मुंजरे मधय भारत में भ्रमण करतरे रहरे । लोकमानय तिलक नरे जब गणरेश पूजा की शुरुआत की तो डॉ मुंजरे नरे भी उनका साथ दिया । जब लोकमानय तिलक की मृतयु हो गई तब वो 1920 में कॉनग्रेस सरे अलग हो गए ।
डॉ मु ंजे , वीर सावरकर , डॉ भीमराव आंबेडकर और डॉ हेडगेवार
वीर सावरकर के गुरु रहरे डॉ मुंजरे , डॉ . हरेडगरेवार के राजनैतिक गुरु िरे । डॉ मुंजरे का डॉ भीमराव आंबरेडकर सरे भी काफी संपर्क था । 1915 में मदनमोहन मालवीय के नरेतृतव में प्रयाग में हिंदू महासभा की सिापना हुई थी । इसमें डॉ मुंजरे की भी अहम् भूमिका थी । हिंदू महासभा नरे 1917 में हरिद्ार में महाराजा नंदी कासिम बाजार की अधयक्ता में अपना अधिवरेशन करके कांग्रेस-मुषसलम लीग समझौतरे तथा
fnlacj 2022 9