संवैधानिक गणतंत्
डा. आंबेडकर और संविधान का अनुच्ेद-356
टी. के. टोपे
डा. भीम राव आंबेडकर भारतीय संक्वधान सभा की प्रारूप बाबासाहेब
सक्मक्त के अधयक्ष थे, क्जसने भारत को वर्तमान संक्वधान क्दया । सक्मक्त के अधयक्ष होने के बावजूद, वह अपने क्वचारनों के अनुसार संक्वधान का प्रारूप तैयार करने के क्लए सवतंरि नहीं थे । उनके सामने संक्वधान सभा द्ारा क्ियु्त क्वक्भन् सक्मक्तयनों की रिपोटयों के अलावा, भारत सरकार अक्धक्ियम-1935 भी था । इसके अलावा, उन्हें प्रारूप सक्मक्त के अपने सहयोक्गयनों को संक्वधान में एक क्वशेष प्रावधान की आवशयकता के बारे में समझाना भी था ।
भारतीय संक्वधान एक संघीय संक्वधान है । एक आदर्श संघ वह होता है, क्जसमें घटक इकाइयां राष्ट्र की एकता की धारणा के अनुरूप अक्धकतम सवायत्ता का आनंद लेती हैं । इसके अलावा, ऐसा संघ सवतंरि राज्यों के बीच एक समझौते का परिणाम होता है । संयु्त राजय अमेरिका में ऐसा हुआ । इस प्रकार, संयु्त राजय अमेरिका में संघ सवतंरि राज्यों के प्रक्तक्िक्धयनों द्ारा बनाया गया था । इस प्रकार क्िक्म्वत संक्वधान को बाद में राज्यों के क्वधायकनों द्ारा भी अनुमोक्दत क्कया गया, जो समझौते के पक्षकार थे । भारत में संक्वधान क्िर्माताओं ने केवल भारत सरकार अक्धक्ियम-1935 से क्वचार क्लया और इसे भारतीय संक्वधान में पेश क्कया । यह भारत के संवैधाक्िक इक्तहास की क्वडरंबना है क्क 1935 का भारत सरकार अक्धक्ियम( जो ब्रिक्टश संसद द्ारा पारित क्कया गया था), क्जसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्ेस के नेता नष्ट करना चाहते थे, संक्वधान सभा द्ारा अपनाए गए संक्वधान के कई अनुचछेदनों का आधार बन गया ।
भारत शासन अक्धक्ियम-1935 के अनुसार, संघ का क्वचार ब्रिक्टश भारतीय प्रांतनों और भारतीय रियासतनों के राजाओं को एक साथ लाकर संपूर्ण भारत के क्लए एक संक्वधान बनाना था । राजाओं ने इस क्वचार को इसक्लए सवीकार क्कया ्यनोंक्क उनका मानना था क्क इस तरह के संघ में उनके अपने राज्यों में जन क्वद्रोह के क्वरुद्ध, उनके क्हतनों की रक्षा होगी । ब्रिक्टश सरकार ने इस क्वचार को इसक्लए सवीकार क्कया
्यनोंक्क उसका मानना था क्क भारतीय राष्ट्रीय कांग्ेस के क्िवा्वक्चत प्रक्तक्िक्धयनों के क्वरुद्ध, राजा ब्रिक्टश क्हतनों के पक्ष में मतदान करेंगे ।
इसके अलावा भारत शासन अक्धक्ियम-1935 के अंतर्गत भारतीय संघ राज्यों पर ऊपर से थोपा गया था । यह नीचे से ऊपर की ओर क्वकक्सत नहीं हुआ था, जैसा क्क संयु्त राजय अमेरिका में हुआ था । भारतीय संक्वधान के क्िर्माताओं ने भारतीय लोगनों का संघ थोपा था । एक संघीय
46 vxLr 2025