आदि कर्मयोगी मिशन
जनजातीय क्षेत्र के बीस लाख परिवर्तन नेताओं के माध्यम से होगा विकसित भारत का ननममाण
अजीत कुमार सिंह
2047 तक क्वकक्सत भारत के लक्य को हाक्सल करने की क्दशा में एक ऐक्तहाक्सक कदम उठाते हुए, प्रधानमंरिी नरेन्द्र मोदी के दूरदशशी नेतृतव में जनजातीय कार्य मंरिालय ने भोपाल में आक्द कर्मयोगी- राष्ट्रीय उत्रदायी शासन क्मशन की सात क्दवसीय दूसरी क्षेरिीय प्रक्रिया प्रयोगशाला( आरपीएल) का शुभारंभ क्कयागया । इस अहम पहल का उद्ेशय बीस लाख ऐसे जमीनी कार्यकर्ताओं और ग्ाम-सतरीय परिवर्तनकारी नेताओं का एक सक्रिय कैडर तैयार करना है जो समावेशी क्वकास को गक्त देंगे और जनजातीय क्षेत्रों में कोने-कोने तक सेवा क्वतरण को सुदृढ़ करेंगे ।
भोपाल में गत 22 जुलाई को शुरू क्कया गया आरपीएल इस महतवाकांक्षी राष्ट्रीय क्मशन की क्िरंतरता का प्रतीक है । यह एक रणनीक्तक क्षमता क्िर्माण केंद्र के रूप में कार्य करता है, जो मधय प्रदेश, छत्ीसगढ़ और उत्र प्रदेश के राजय मासटर प्रक्शक्षकनों( एसएमटी) को प्रक्शक्षण देता है । आक्द कर्मयोगी एक काय्वरिम से कहीं बढ़कर है । यह भारत के आक्दवासी लोकाचार में क्िक्हत और स्ािीय समर्थकनों एवं चैम्पियिनों
के नेतृतव में, नीचे से ऊपर तक शासन की पुनर्कलपिा करने के क्लए एक कार्य-आह्ाि है । पीएम-जनमन और डीएजेजीयूए जैसी प्रमुख पहलनों के साथ, यह क्मशन एकजुटता, समुदाय और क्षमता के सतंभनों पर क्िक्म्वत शासन नवाचार के अगले अधयाय का सूरिपात करता है । यह आतमा और संरचना दोिनों के साथ शासन का प्रक्तक्िक्धतव करता है, जहां आक्दवासी युवाओं की आकांक्षाएं उत्रदायी संस्ाओं से क्मलती हैं और जहां नीक्तयां लोगनों तक गरिमा, समयबद्धता और उद्ेशय के साथ पहुंचती हैं ।
काय्वरिम में भारत रूरल क्लवलीहुड फाउरंडेशन( बीआरएलएफ) के अधयक्ष क्गरीश
प्रभुने ने प्रक्तभाक्गयनों का हाक्द्वक सवागत एवं सराहना करते हुए इसे आक्दवासी क्वकास परिदृशय में एक ' समयानुककूल और परिवर्तनकारी हसतक्षेप ' बताया । उत्हनोंिे इस बात पर जोर क्दया क्क यह पहल एक महतवपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है, जो समावेशी क्वकास की क्दशा में एक रणनीक्तक कदम है ।
उत्हनोंिे आक्दवासी बहुल गांवनों में सांस्कृक्तक रूप से क्िक्हत और स्ािीय रूप से प्रचक्लत कौशलनों को पहचानने और उनका उपयोग करने की आवशयकता पर जोर क्दया-जो स्ायी आजीक्वका और सामुदाक्यक सशन््तकरण के क्लए आवशयक हैं । उत्हनोंिे इस बात पर जोर
26 vxLr 2025